भारतीय कार बाजार के लिए अगस्त का महीना खास होने वाला है। इस महीने में ऐसे कई कंपनी अपने गाड़ियो को लॉन्च करने वाली है, जिसका काफा समय से इंतजार किया जा रहा था। इस लिस्ट में Mahindra, Volvo, Mercedes जैसी कई कंपनी है। जो प्रीमियम सेगमेंट में पेशकश करने वाली है। हो सकता है, आप को इन गाड़ियों में कोई मॉडल पंसद आ जाए।

महिंद्रा ला रही ये SUV

महिंद्रा 15 अगस्त को एक अपना इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें कई गाड़ियों के पेश किया जाएगा। कंपनी नई कॉम्पैक्ट SUV nu मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसके लॉन्च होने के चांस है। यह कार 4 मीटर से कम लंबाई में बोलेरो या XUV 3XO से अलग डिजाइन के साथ लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया सकता है। और भविष्य में इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी जोड़ा जा सकता है।

 

महिंद्रा इस इवेंट में इन चार कॉन्सेप्ट्स को SXT, X, T और S को भी पहली बार पेश कर सकती है, जिससे सामने आई जानकारी में विजन SXT, थार की तरह एक ऑफरोड SUV हो सकती है, कंपनी विजन X को XEV 7e का कॉम्पैक्ट वर्जन ला सकती है। हालांकि इन कॉन्सेप्ट्स  के पावरट्रेन, लॉन्च डेट और फीचर्स जानकारी सामने नहीं आई है।

 Volvo XC60 फेसलिफ्ट

भारतीय बाजार में में अगली पेशकश वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट के रुप में हो सकती है। 2025 मॉडल में कई बड़े अपडेट जैसे नई ग्रिल डिजाइन, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्मोक्ड टेल-लाइट्स और नए बॉडी कलर होगी। कार के अंदर 11.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन जो नए प्रोसेसर से लैस होगी। इंजन के मामले में वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा। जो 250hp की पावर और 8-स्पीड एमटी में होगा। कंपनी की यह एक ऑल-व्हील ड्राइव SUV होगी।

ये भी पढ़ें-इस म्यूचुअल फंड ने किया मालामाल! सिर्फ ₹10,000 इतने साल में बन गए 5 करोड़

Mercedes-AMG CLE 53 कूपे

प्रीमियम स्पोर्ट्स कूपे मर्सिडीज AMG CLE 53 इंन्ट्री करने वाली है, अपने स्पोर्टी डिजाइन के साथ पैनामेरिकाना ग्रिल, फ्लेयर्ड फेंडर, ग्लॉस-ब्लैक डिफ्यूजर और 4 एग्जॉस्ट पाइप्स लगे है। इस प्रीमियम गाड़ी के इंटीरियर में 11.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,  64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग,  AMG स्टीयरिंग व्हील,वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे खासियतें दी गई है।