भारत की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार्स में से एक मारुति स्विफ्ट का CNG वेरिएंट फ्यूल एफिशिएंसी और कम रनिंग कॉस्ट की वजह से काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो यह आपकी हो जाएगी। चलिए, डिटेल में जानते है इसके बारे में और समझते है की कितनी EMI देनी होगी।
Read More – Next-Gen Hyundai Creta 2025 – Complete Guide to Features, Mileage & More
कीमत
सबसे पहले बात करे इसके कीमत की तो मारुति स्विफ्ट CNG का बेस वेरिएंट एक्स-शोरूम ₹8,19,500 की कीमत पर मौजूद है। हालांकि, जब आप इसे ऑन-रोड खरीदते हैं, तो इसमें RTO रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और अन्य चार्जेज जुड़ जाते हैं। दिल्ली जैसे शहर में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब ₹9.14 लाख तक पहुंच जाती है।
डाउन पेमेंट और EMI
अब आपको बताते है की इसकी EMI कितनी होगी। अगर आप ₹1 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी की रकम (₹8.14 लाख) आपको कार लोन के तौर पर बैंक से लेनी होगी। अगर आप 9% ब्याज दर पर 7 साल (84 महीने) का लोन लेते हैं तो आपकी EMI होगी ₹13,094 प्रति महीना। इस सबको मिला कर आपको टोटल ₹11 लाख खर्च हो जायेंगे।
फीचर्स
स्विफ्ट CNG फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS और EBD जैसी अहम सेफ्टी फीचर्स दी गई हैं जो आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने का काम करती हैं। वही कार में रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो शहर की ट्रैफिक में पार्किंग को आसान बनाता है। सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सुविधा भी इसमें मौजूद है।
![]()
इंजन
इंजन की बात करें तो स्विफ्ट CNG में 1.2 लीटर K12N ड्यूल-जेट इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड में काम करता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 90 PS पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करता है जबकि CNG मोड में पावर थोड़ी कम होकर 77 PS और टॉर्क 98 Nm रह जाता है। हालांकि शहर में ड्राइविंग के लिए यह परफॉरमेंस पूरी तरह से बेहतर है।
Read More – SBI और HDFC नहीं ये बैंक दे रहे 8.25% मोटा ब्याज! FD पर कमाई करने के लिए देखें डीटेल्स
डिजाइन
बाहरी डिजाइन की बात करें तो स्विफ्ट CNG काफी स्टाइलिश दिखती है। हाई-एंड वेरिएंट में LED हेडलैंप्स दिए गए हैं जो रात के समय बेहतर विजिबिलिटी देने का काम करते हैं। बॉडी कलर्ड बंपर्स और 15-इंच के अलॉय व्हील्स कार की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।










