Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 का पावन पर्व 30 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा. यह दिन सुख-समृद्धि, सौभाग्य और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए कार्यों का अक्षय (कभी खत्म न होने वाला) फल मिलता है. इस विशेष दिन पर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ की जाती है ताकि घर में धन-धान्य और खुशहाली बनी रहे.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर कुछ चीजों को खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. वहीं, कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिन्हें इस दिन खरीदने या घर लाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मकता बढ़ा सकती हैं और मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकती हैं.
आइए जानते हैं अक्षय तृतीया 2025 के दिन किन चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए, ताकि घर में दुर्भाग्य का प्रवेश न हो और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे:
कांटेदार पौधे (Thorny Plants): अक्षय तृतीया जैसे पवित्र दिन पर घर में कांटेदार पौधे लाना या लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव व झगड़े का कारण बन सकते हैं. सुख-शांति के लिए इस दिन हरे-भरे और बिना कांटों वाले पौधे लगाना शुभ होता है.
बासी या पुरानी मिठाई (Stale or Old Sweets): देवी-देवताओं को हमेशा ताज़गी और शुद्धता पसंद है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और अन्य देवी-देवताओं को भोग लगाने के लिए बासी या पुरानी मिठाई का प्रयोग बिल्कुल न करें. यह अशुद्ध माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं. भोग के लिए हमेशा ताज़ी बनी या खरीदी हुई मिठाई का ही उपयोग करें.
स्टील के बर्तन या सामान (Steel Utensils or Items): यह एक आम धारणा है कि अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी या तांबा जैसी बहुमूल्य धातुएं खरीदना अत्यंत शुभ होता है, क्योंकि ये समृद्धि का प्रतीक हैं. इसके विपरीत, इस दिन स्टील के बर्तन या कोई अन्य स्टील का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. कुछ मान्यताओं के अनुसार, स्टील एक ठंडी धातु है और यह अक्षय ऊर्जा के प्रवाह में बाधक हो सकती है, जिससे घर की शांति भंग हो सकती है.
काले रंग के कपड़े (Black Colored Clothes): हिंदू धर्म में काला रंग अक्सर शोक, नकारात्मकता, दुख और निराशा से जुड़ा होता है. यही कारण है कि अक्षय तृतीया जैसे अत्यंत शुभ और मांगलिक अवसर पर काले रंग के कपड़े पहनना या खरीदना टालना चाहिए. इस दिन शुभता और सकारात्मकता को दर्शाने वाले रंग जैसे सफेद, पीला, लाल या गुलाबी रंग के वस्त्रों का चुनाव करना बेहतर होता है.
अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना है शुभ?
जैसा कि ऊपर बताया गया है, अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी, और तांबे के बर्तन या आभूषण खरीदना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. इसके अलावा इस दिन मिट्टी के बर्तन, कौड़ी, दक्षिणावर्ती शंख या एकाक्षी नारियल जैसी शुभ वस्तुएं खरीदना भी घर में धन-समृद्धि और सौभाग्य लाता है.
निष्कर्ष:
अक्षय तृतीया 2025 का दिन अपने आप में अत्यंत शुभ है. इस दिन इन बातों का ध्यान रखकर आप घर में सकारात्मकता और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रख सकते हैं. विधि-विधान से पूजा करें और ज़रूरतमंदों को दान दें, ताकि अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो.
फैक्ट चेक और डिस्क्लेमर:
फैक्ट चेक: अक्षय तृतीया 2025 की तिथि विभिन्न पंचांगों और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर 30 अप्रैल, 2025 बताई गई है. आर्टिकल में उल्लिखित वस्तुएं न खरीदने संबंधी मान्यताएं पारंपरिक हिंदू मान्यताओं और लोक कथाओं पर आधारित हैं, जिनका पालन कई लोग शुभ-अशुभ के विचार से करते हैं.










