नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर लोगो को गीजर की जरूरत पड़ती है। आप गीजर खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए मार्केट में सस्ता गीजर आया है। जो पानी को जल्दी गरम कर देते है और आपको इंतजार भी नही करना होगा। चलिए जानते है ऐसे कौन- कौन से गीजर उपलब्ध है। जिसका उपयोग आप झट से कर सकते है।

1. ACTIVA 3 L Instant Water Geyser: ये गीजर आकार में छोटा और बड़ा ही दमदार होता है। जिसे आप किचन, बाथरूम में भी यूज कर सकते है। जिसकी क्षमता 3 लीटर है और इसकी कीमत 1,965 रुपये की है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

2. Kanishka 25 L Storage Water Geyser: ये गीजर ज्यादा पानी की कैपिसिटी के साथ किफायती दाम में उपलब्ध है। जिसमें 25 लीटर तक पानी को गर्म कर सकते है। जिसकी कीमत 4,029 रुपये की है, जो ग्राहकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

3. Digismart 15 L Geyaser: इस गीजर को खरीदने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। अगर आप ज्यादा वॉटर स्टोरेज चाहते है तो इसमें आपको 15 लीटर की कैपिसिटी मिलती है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये तक की है।

4.Bajaj instant Water Geyaser: बजाज के इस गीजर की कैपेसिटी 3 लीटर है। ये 3kw की हीट आउटपुट का इस्तेमाल करता है। इसका वजन 2200 ग्राम है और इसे हाई-राइज बिल्डिंग में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें काफी सारे मल्टीपल सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इन्हें 5000 रुपये तक की सेगमेंट में लॉन्च किया गया था, हालांकि डिस्काउंट मिलने के बाद इसकी कीमत 2,999 रुपये तक खरीद सकते है।

बहरहाल, आप इन गीजर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ इन गीजर को ई-कॉमर्स की वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद भी सकते है। और सर्दियों में आराम से इसका मजा लीजिए।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...