Vivo लॉन्च करने जा रहा 5 मिनट में 30 % तक चार्ज होने वाला गजब Smartphone! फीचर्स जानकर कहेंगे- नजर न लगे

Priyanka Singh

Vivo X90 Series Launch Date: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) बहुत जल्द अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो कंपनी Vivo X90 सीरीज को दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। ऐसे खबरें सामने आ रही है कि इस सीरीज के तहत वीवो एक्स90, वीवो एक्स90 प्रो और वीवो एक्स90 प्रो+ स्मार्टफोन को शामिल किया जा सकता है। एक पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Gizmochina (टिपस्टर के माध्यम से) की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X90 Pro+ में AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है और इसे आगामी स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट या मीडियाटेक डाइमेंसिटी के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आ सकता है। एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए कैमरा मॉड्यूल में 1 इंच का सेंसर होने की उम्मीद है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

Also Read- Oppo को कड़ी टक्कर देने Samsung ला रहा 200MP कैमरे वाला धांसू Smartphone! लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशंस

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

Also Read- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला धाकड़ Smartphone! कैमरा देख दिल हो जायेगा दीवाना

दूसरी ओर, विवो X90 में AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। जहां तक ​​बैटरी का सवाल है, Vivo X90Pro में पावर बैकअप के लिए 4780mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। जबकि X90 वेरिएंट में 4700mAh की बैटरी होने की संभावना है। इस साल की शुरुआत में, वीवो ने चीन में X80 और X80 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। हैंडसेट चीन के अलावा अन्य देशों में खरीदने के लिए उपलब्ध थे।

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X90 Pro+ कर्व्ड एज के साथ एक AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा यूएफएस 4.0 स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।