Vivo V40 SE लांच से पहले फीचर्स हुए लीक,यहाँ देखे सारी जानकरी

By

Daily Story

Vivo एक नए V-सीरीज़ स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Vivo V40 SE 5G होगा। इस सीरीज में फोन को GCF सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था और नाम के साथ ही फोन की 5G क्षमताएं भी सामने आई थीं।

Vivo V40 SE 5G सर्टिफिकेशन डिटेल

Vivo V40 SE 5G फोन को GCF सर्टिफिकेशन मिल गया है। यह फोन मॉडल नंबर V2337 के साथ GCF सर्टिफाइड है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 12 5G बैंड के साथ आता है जिसमें n1, n2, n3, n5, n8, n20, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 शामिल हैं। आपको बता दें कि Vivo V40 SE को कई मार्केट में Vivo V40 Lite के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V30 Lite का अपडेटेड वर्जन है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

डिस्प्ले: Vivo V30 Lite में घुमावदार किनारों के साथ 6.67 इंच का एचडी प्लस AMOLED E4 डिस्प्ले है। इसका पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400, ताज़ा दर 120Hz, पिक्सेल घनत्व 394 PPI और अधिकतम चमक 1150 निट्स तक है। इसके अतिरिक्त, फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है।

प्रोसेसर: Vivo V30 Lite 5G को कंपनी ने एंड्रॉइड 13 और फनटच ओएस 13 से लैस किया है। फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पावर देता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए फोन में यूजर्स को 12GB LPDDR4x RAM और 256GB का UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा।

कैमरा: Vivo V30 Lite 5G में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल वाला मैक्रो या डेप्थ कैमरा रिंग LED फ्लैश के साथ दिया मौजूद है।

बैटरी: इस फोन में दमदार 4,800mAh की बैटरी के साथ आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

Daily Story के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App