नई दिल्ली: Vivo Flying Camera Smartphone Launch: आज के समय में फोन मेकर कंपनियों में एक से बढ़कर स्मार्टफोन को पेश और लॉन्च कर रही है, जिसमें इनोवेशन और फीचर्स देने की होड़ सी लगी है। यही वजह है कि इस समय कंपनी ऐसे ऐसे स्मार्टफोन को बना रही बना रही है। जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Honda ने चली चाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से पहले लाई अपनी सबसे स्मार्ट Activa H Smart स्कूटर
आप को बता दें कि यूजर का स्मार्टफोन खरीदने का कई तरीके से मकसद होता है अपने स्मार्टफोन में बेसिक काम से लेकर, गेमिंग करना खास, मौके पर फोटोग्राफी करना और वीडियो रिकॉर्डिंग करना जैसे काम करना चाहता है। वही मार्केट में ऐसे फोन आ रहे हैं, जो डीएसएलआऱ जैसी कैमरा खासियत दे रहे हैं। यहां पर तक आने वाले महीनों में आप को फोटोग्राफी और डियो रिकॉर्डिंग के ड्रोन की भी जरुरत नहीं होगी। जी हां आप यहां पर सही पढ़ रहे हैं।
दरअसल आप को बता दें कि फोन मेकर कंपनी विवो ऐसा धमाल करने जा रही है। जिससे कंपनी मोबाइल इंडस्ट्री में अलग ही बदलाव करने जा रही है। ग्राहक इस फोन को लॉन्च होते ही खरीद लेगें। क्योंकि कंपनी अपने फोन में गजब की खासियतें देने वाली है।
अभी सामने आई खबरों में जानकारी से पता चलता हैं, कि विवो कंपनी अब फ्लाइंग ड्रोन कैमरा (Flying Drone Camera) वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जो वीवो का सबसे बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च हो सकता है। कंपनी के इस कदम से कई फोन मेकर कंपनियों में खलबली मच गई है। यूजर स्मार्टफोन द्धारा ही ड्रोन वाले फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगें।
Weather Alert: गिरेगी बिजली और गरजेंगे बादल, आईएमडी ने पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी
अब बिना जिम बिना मेहनत के होगा मोटापा खत्म, केवल अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
वीवो इस तकनीक का करा चुकी हैं पेटेंट
आप को बता दे कि वीवो ने फोन के पेटेंट करा लिया है, जिसमें बताया गया है कि, कंपनी आने वाल स्मार्टफनो में ड्रोन कैमरा फिट करेगी, जो कि अलग होकर ड्रोन जैसा उड़ेगा और फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
Vivo Flying Camera Smartphone की खासियतें
बताया जा रहा है कि कंपनी विवो इस फ्लाइंग ड्रोन कैमरा (Flying Drone Camera) वाले स्मार्टफोन को इस साल यानी 2023 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करेगी। तो चलिए यहां पर जानतें इसके खासियतों के बारे में।
Vivo Flying Camera Smartphone में डिस्प्ले- Vivo Flying Camera Smartphone 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6।9 इंच का सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है।
Vivo Flying Camera Smartphone में कैमरा सेटअप- विवो फ्लाइंग ड्रोन कैमरा फोन में फ्लाइंग ड्रोन वाला कैमरा 200 एमपी मिलने वाला है। इसी के साथ 32 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और 5 एमपी डेप्थ सेंसर होगा। वहीं सेल्फी के लिए 64 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: अपने साथ ये बड़ा हथियार लेकर चलते है हार्दिक पंड्या, खुलासा होने पर मच रहा बवाल
Vivo Flying Camera Smartphone में प्रोसेसर रैम और स्टोरेज- कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 5G प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देने वाली है। वही यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ करता है। कंपनी ने इसमें 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6900 mAh की बड़ी बैटरी दी है।