21 मार्च को Oppo और Samsung की बैंड बजाने आ रहा धाकड़ फोन, लड़कियां हुईं उतावली

Priyanka Singh

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक और नया फोन Realme 10 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme 10T 5G को Realme 10 सीरीज के तहत पेश करने को तैयार बैठा है। इस सीरीज में पहले से ही Realme 10T, Realme 10 5G, Realme 10s, Realme 10 Pro, Realme 10 Pro Coca-Cola Edition, और Realme 10 Pro + शामिल हैं। रियलमी थाईलैंड के आधिकारिक फेसबुक की मानें तो फोन को इसी महीने 21 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही आगामी रियलमी 10टी 5जी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

Realme थाईलैंड के आधिकारिक हैंडल द्वारा फेसबुक पोस्ट के अनुसार, Realme 10T 5G को 21 मार्च को मार्केट में लॉन्च कर दिया जायेगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन एक डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह AMOLED या LCD पैनल के साथ आ सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है – ब्लैक और ब्लू।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

Realme 10T 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 50-मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर से लैस होगा। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

Realme 10T 5G को 21 मार्च को 16:00 PM ICT (14:30 PM IST) लॉन्च किया जायेगा। Realme थाईलैंड के फेसबुक पेज पर पोस्टर की पुष्टि की। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अभी तक कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। प्राइस से भी पर्दा लॉन्चिंग के बाद ही उठेगा।

यदि आपका फोन खराब हो गया है और आप खुद के लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर इस समय जबरदस्त सेल चल रही है, जिसका आप लाभ उठाकर बहुत ही सस्ते में  खरीद सकते है। ध्यान रहे फ्लिपकार्ट सेल का आज यानी 15 मार्च को अंतिम दिन है।

 

Share this Article