नई दिल्लीः OPPO A77: स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने अगस्त में अपना जबरजस्त OPPO A77 मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किया था। इस स्मार्टफोन में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिले थे। अब खबर है कि कंपनी अपने नए OPPO A77s पर काम कर रही है। मिडिया रिपोर्ट्स में OPPO A77s को लेकर जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक A77s सितंबर के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में बाजार में आ सकता है।

जल्द ही लॉन्च होगा OPPO A77s

जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। कंपनी इसे ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराएगी।

OPPO A77s Price In India

OPPO A77s के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत OPPO A77 से ज्यादा होगी। OPPO A77 की कीमत 15,490 रुपये है। हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि OPPO A77s 17,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। फिलहाल OPPO A77s के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

OPPO A77s Expected Specs

माना जा रहा है A77s के कुछ स्पेसिफिकेशन A77 की तरह होंगे, जिसमें 6.56-इंच IPS LCD HD + डिस्प्ले, एक Helio G35 चिपसेट, Android 12 OS और 33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होंगे। वहीं रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) शामिल हैं। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...