तहलका मचाने आ गए OPPO का ये धाकड़ फोन! 16GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ ऐसी है जबरदस्त खूबियां

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: OPPO Reno 12 Pro. भारतीय बाजार में को एक से बढ़कर एक पावरफुल स्मार्टफोन की धूम मची है, जिससे एक और कंपनी ने एक साथ में दो-दो जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिससे ग्राहकों के लिए अब खरीदने के लिए सस्ते 5 जी फोन मिल रहे है।

दरअसल यहां पर हम बात कर रहे है, OPPO की नई पेशकश OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro के बारे में, कंपनी ने इसमें ऐसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं,जो ग्राहकों देखते ही पंसद आ जाएगें। OPPO Reno सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 8250 SoC के साथ आने वाला ओप्पो का पहला फोन है। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है, जिससे यह खासियत और फोन से अलग बनाती है।

तो चलिए यहां पर सिल्वर फ़ैंटेसी पर्पल, एबोनी ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्सन में आने वाले के बारे में आप को बताते है।

OPPO Reno 12 की कीमत

ओप्पो रेनो 12 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,800 रुपये) है। जिसके कंपनी और भी वेरिएंट लॉन्च किए है, जिसमें 16GB + 256GB के दाम CNY 3,699 (लगभग 43,300 रुपये) और 16GB + 512GB के दाम CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है।

वहीं Reno 12 को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

OPPO Reno 12 और Pro में ऐसी है जबरदस्त खासियतें

कंपनी ने OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro दोनों ही फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। रेनो 12 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ स्टार स्पीड एडिशन दिया है, और रेनो 12 डाइमेंशन 8250 स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है। दोनों फोन 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।

कैमरा खासियत की बात करें तो रेनो 12 सीरीज में 50MP वाइड-एंगल लेंस, 50MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको रेनो 12 और 12 प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरे से लैस किया गया है।

ओप्पो रेनो 12 प्रो और रेनो 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ  80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।। रेनो 12 सीरीज आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow