नई दिल्ली: oneplus ace 2 phone: ऐसे लाखो लोग हैं जो वनपल्स कंपनी के स्मार्टफोन को खरीदने की चाहत रखते हैं, जिससे लोग कंपनी की नई पेशकश पर कढ़ी नजर रखते हैं। तो वही कंपनी अपने घरेलू मार्केट में ग्राहकों के लिए ऐसा धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, जिससे मार्केट में आने के बाद में खरीददारों की लाइन लगने वाली है, इसके पीछे की वजह है कि कंपनी इस फोन में ऐसे धमाकेदार खासियतें देने वाली हैं जो अब तक नहीं मिली है, तो चलिए आप को यहां पर oneplus ace 2 में मिलने वाली स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के रुबरु कराते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
दरअसल आप को बता दें कि चीनी फोन मेकर कंपनी वन प्लस अपने घरेलू मार्केट में फोन को लॉन्च करने के बाद एशिया के अन्य मार्केट में लॉन्च करती है, जिससे OnePlus भी ऐसा करने वाली तो यहां पर आप को OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
OnePlus Ace 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
खबरों में बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को OnePlus Ace 2 फोन लॉन्च होने वाला है। वही OnePlus Ace 2 को AnTuTu बेंचमार्क पर देखा गया है। वही अब फोन को गीकबेंच 5 पर भी देखा गया है, जिससे पता चला है कि यह सिंगल-कोर और मल्टी-कोर हैवी टास्क में कैसा परफॉर्मेंस करता है।
वही OnePlus Ace 2 में 2.02GHz वाला प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसका बेस क्लॉक स्पीड और 3.19GHz की बूस्ट क्लॉक स्पीड के साथ एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है। वही रैम और स्टोरेज के मामले में 16GB RAM और एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होने के लिए लिस्टेड है।
OnePlus Ace 2 के बारे में इससे पहले आई रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोन पर 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगी। जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
वही OnePlus Ace 2 कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल , 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिप होगी। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज होगी।
फोन में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।