Nirahua-Aamrapali Dubey Romance Video: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भोजपुरी सिनेमा का वह नाम है, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर भोजपुरी जगत में ही नहीं बल्कि राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजाया हुआ है। निरहुआ के चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। निरहुआ ने अपने फिल्मी सफर में सबसे ज्यादा काम भोजपुरी जगत की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ काम किया है। इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

निरहुआ और आम्रपली के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। इनके गाने को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। इसी कड़ी में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक और रोमांस वीडियो इस समय इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद स्टार्स के चाहने वाले मदहोश हुए जा रहे हैं।

Read Also – गोरी नागोरी की अश्लील हरकतों ने मचाया हंगामा, मंच पर दुपट्टा फेंक कर दी ऐसी हरकत

Read Also – भतीजे के सामने खुलेआम नदी में निरहुआ संग नहाती दिखीं काजल राघवानी, देखा क्या?

निरहुआ और आम्रपाली का 6 साल पुराना गाना फिर एक बार फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है। निरहुआ का गाना ‘ करेला मन पट जाई’ (Karela Man Pat Jayi) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें यह गाना फिल्म आशिक आवारा का है। इस गाने में आम्रपाली दुबे हरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस गाने की शुरुआत में तेज आंधी आ जाती है, ऐसे में आम्रपाली का पल्लू उड़ने लगता है। इस गाने को आधी रात में शूट किया गया है, गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे आधी रात बारिश में भीगते हुए एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में कई हॉट सींस फिल्माए गए हैं।

इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को राजेश रजनीश ने म्यूजिक दिया है, जबकि इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

 

 

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...