नई दिल्ली: Apple iPhone 14 Series लॉन्च होने के बाद अब iPhone 15 के लीक्स सामने आए हैं। लीक्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज नए बदलावों के साथ बाजार में आयेगी। iPhone 14 के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए थे, यह बिल्कुल iPhone 13 जैसा ही था। लेकिन iPhone 15 सीरीज में नए मॉडल को जोड़ा जा सकता है, जिसका नाम iPhone 15 Ultra होगा। चलिए फिर जानते है इसकी कीमत क्या हैं।

लीक्स की मानें तो iPhone 15 Ultra टाइटेनियम बॉडी के साथ डिजाइन होकर आएगा। इस स्मार्टफोन में फ्रंट में
सेल्फी के लिए दो कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें USB-Type C पोर्ट का फीचर भी हो सकता है।

iPhone 15 Ultra की कीमत

iPhone 15 Ultra, iphone सीरीज का टॉप एंड फोन होगा। लीकस्टर LeaksApplePro ने ट्वीट किया, ‘iPhone 15 Ultra को बनाने में iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी अधिक खर्च आएगा। जिसकी वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होगी।’
लीक के अनुसार कहा जा रहा है कि iPhone 15 Ultra, iPhone 14 Pro Max की तुलना में $200 महंगा हो सकता है। ये एप्पल कंपनी का सबसे महंगा वाला फोन हो सकता है। अगर यह लीक जानकारी सच हुई तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च करने पड़ेंगे।

इतिहास का होगा सबसे महंगा आईफोन

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, LeaksApplePro ने iPhone 15 Ultra phone की कीमत के बारे में बताया है। इस iPhone 15 Ultra की शुरुआती कीमत $1299 यानी 1,07,142 रुपये हो सकती है। अगर सच में कीमत इतनी हुई तो यह ऐप्पल के इतिहास का सबसे महंगा वाला फोन साबित होगा। वहीं iPhone 15 Ultra के 1TB वैरिएंट की कीमत 1799 डॉलर यानी 1,48,383 रुपये तक की हो सकती है। हालांकि अभी यह कीमत यूएस में जारी की गई है लेकिन भारत में इसकी और भी ज्यादा कीमत हो सकती हैं। साथ ही यह कहा जा रहा है कि इस फोन को 2023 के दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता हैं।

 

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की...