नई दिल्ली: Apple iPhone: जहां एक तरफ एप्पल कंपनी की तरफ से iPhone 15 के लॉन्च होने की तैयारियां जारी हैं। लेकिन वहीं Apple अपने तीन साल पुराने iPhone को बंद भी करता रहा है। ऐसे में ऐपल की ओर से iPhone 15 के लॉन्च के साथ ही तीन साल पुराने iPhone 12 को बंद किया जा सकता है। जबकि अन्य iPhone जैसे iPhone 13 और iPhone 14 स्मार्टफोन के प्राइस में कटौती की जा सकती है।

अभी सस्ते में करें शॉपिंग

ऐसे में अगर आप अभी iPhone 12 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। क्योंकि iPhone 12 को Apple Store पर बंद कर दिया गया है। लेकिन इसे कंपनी के ऑफिशियल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता हैं, जहां iPhone 12 का लिमिटेड स्टॉक बचा हुआ है जो बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। हालांकि ऐपल की तरफ से iPhone 12 का प्रोडक्शन पहले ही बंद कर दिया गया था। लेकिन अभी iPhone 12 कुछ रिफर्बिस्ड स्टोर और चुनिंदा डीलर स्टोर पर मोजूद है।

अभी इनकी हो रही बिक्री

फिलहाल के मौजूदा वक्त में ऐपल की तरफ से iPhone SE 2022, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone Pro Max की बिक्री इसके स्टोर से हो रही है। इसके अलावा कंपनी iPhone 14 मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर रही है। वही iPhone 12Mini और iPhone 13 Mini भी ज्यादा असर नहीं डाल सका है।

बंद हो सकते हैं ये iphone मॉडल्स

इसके अलावा ऐपल कंपनी की ओर से iPhone 15 के लॉन्च के साथ iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी बंद किया जा सकता है, क्योंकि Apple पिछले कुछ सालों से एक साल पुराने Pro और Pro Max को बंद कर रहा है। इसके साथ ही iPhone 13 मिनी और iPhone 14 Plus को भी बंद किया जा सकता है। तो अगर आईफोन के पुराने मॉडल्स को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी से इन्हें रिटेल स्टोर पर जाकर खरीद लें। वरना इसके बाद आपको पछताना पड़ सकता है। क्योंकि अभी कंपनी कम दामों में अपने बंद होने वाले मॉडल्स को सस्ते में बेच रही है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *