भारतीय बाजारों में धमाल मचा रही फ्लैशलाइट वाली Smartwatch, फीचर ऐसे देखते ही रह जाएंगे, जानिए प्राइस?

Jyoti Kumari
befunky 2023 4 5 12 0 29
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Garmin instict 2 smart watch: क्या कभी आपने स्मार्टवॉच में फ्लैशलाइट मिलती देखी है? शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको फोन की तरह LED फ्लैशलाइट मिलती है। इसकी अच्छी बात ये है कि आपको यह स्मार्टवॉच सोलर एनर्जी से भी भरपूर मिलती है यानि बैटरी खत्म होने पर भी यह आराम से काम करेगी। दरअसल, Garmin ने भारत में दो नई स्मार्टवॉच ‘Instinct 2’ सीरीज की स्मार्टवॉच को पेश किया है। जिसका नाम Garmin Instinct 2X Solar और Garmin Instinct 2X Solar Tactical Edition है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

जाने इसकी कीमत और उपलब्धता

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच की कीमत 33,490 रुपये की शुरुआती कीमत में है। जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, Tata CLiQ, Tata Luxury और Garmin या Helios के ऑफलाइन स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं।

Advertisement

Garmin Instinct 2 or Instinct 2X Solar Features

फीचर्स की बात करें तो इंस्टिंक्ट 2X सोलर स्मार्टवॉच एडिशन में एक बिल्ट-इन एलईडी फ्लैशलाइट लगी हुई मिलती है, जो अडजस्टेबले intensities को प्रदान करती है।

जबकि इंस्टिंक्ट 2X सोलर – टैक्टिकल एडिशन में आपको एक मल्टी-एलईडी फ्लैशलाइट मिलती है जो सफेद और हरे रंग के रोशनी के ऑप्शन में उपल्ब्ध है। यानि इसमें आपको दो कलर लाइट का ऑप्शन मिलता है। आपको बता दें कि हरा रंग खासकर रात के लिए फायदेमंद है क्योकि ये नेचुरल लाइट विज़न को बनाए रखने में मदद करता है।

इसके अलावा, Garmin Instinct 2 सीरीज़ की दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और फिटनेस को ट्रैक करने के लिए और भी कई फीचर्स शामिल मिलते हैं। ये दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और iPhone पर आसनी से कनेक्ट हो जाते हैं। यानी इतने फीचर आपको कहीं किसी और वॉच में नहीं मिलने वाला है।

काफी सस्ते में मिलती है ये स्मार्टवॉच

वहीं आपको बता दें कि Boult Drift Pro Smartwatch आपको फ्लिपकार्ट साइट से 1,999 रुपये में खरीदने को मिल रही है।जिसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.78 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें हेल्थ सूट और धूल पानी से भी बचाएगा। यानि ये स्मार्टवॉच आपके सेहत का पूरा ध्यान रखती

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।