Infinix Note 40X 5G Smartphone: अगर आप नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस समय भारतीय बाजार में एक और नया फोन लॉन्च कर दिया गया है। जिसे 12GB रैम और 108-मेगापिक्सल के साथ लाया गया है। इस फोन की खासियतों को देखकर कोई भी इसे पसंद कर लेगा।

ये फोन कोई और नहीं Infinix Note 40X 5G हैं। जो ऐपल के डायनामिक आइलैंड की तरह नॉच फीचर डिजाइन में आता है। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है यानी कि आप इसे आराम से बजट रेंज के अंदर खरीद सकते हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Read More:एक व्यक्ति कितने खोल सकता है Bank Account! सरकार ने कही जरुरी बात, जानिए

Read More: क्या आप भी जानना चाहते है महिंद्रा थार Roxx की कीमत के बारे में, जाने ले खरीदने से पहले यहाँ पर इसकी कीमत

Infinix 1 jpg

Infinix Note 40X 5G की कीमत और ऑफर्स जानें

बात करें इसके प्राइस और ऑफर्स की तो इसके 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हैं। वहीं इसके 12GB रैम/ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

इसे आप बैंक ऑफर्स के साथ 1000 रुपए की छूट में खरीद सकते हैं। इसके बाद इसके दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,499 और 14,999 रुपये की रह जाती है। आपको बता दें कि इस फोन की पहली सेल 9 अगस्त को फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

Infinix 108MP camera phone jpg

Infinix Note 40X 5G Features Or Specifications Detail

इनफिनिक्स के इस 5G फोन में आपको 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिल रही हैं। इसमें आपको 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ 500nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर रन करती हैं। वहीं ये फोन 1,080×2,436 पिक्सल रेजोलूशन के साथ डायनेमिक पोर्ट फीचर में आता है। जो दिखने में ऐपल के डायनेमिक आइलैंड जैसा लगता है।

Read More:Flipkart पर धड़ाम गिरे Split AC के दाम, खरीदने वालों की होगी खूब बचत, ऑफ सीजन से पहले करें ऑर्डर

Read more: लो जी ऑफर का टुटा पहाड़, iPhone 15 Plus पर पहली बार मिल रहा इतना शानदार ऑफर, जान कर हो जाओगे आप भी हैरान

इतना ही नहीं, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G का चिपसेट भी दिया हैं। कैमरा क्वालिटी के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जो 108-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए डिवाइस में 18W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

 

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...