नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं। सलमान खान पर यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने लगाए हैं। गौरतलब है कि सोमी अली 90 के दशक की एक्ट्रेस थी। उस समय वह कुछ फिल्मों में नजर आई थी। उन्होंने उस समय सलमान खान के साथ भी कुछ फिल्में की थी। यह पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कई खुलासे किये है। इसके पहले भी वह कई बार सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
सोमी अली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘ऐसा कई बार होता है जब आप किसी के बारे में कुछ शब्द लिख दें पोस्ट करें और उसके तुरंत बाद ही उस पोस्ट को डिलीट कर दें। आखिर ऐसा क्यों ? इस पोस्ट में किसी के लिए अपशब्द लिखे हुए होते हैं, लेकिन मैं एक एनजीओ से जुड़ी हुई हूं इसी वजह से मुझे वह पोस्ट डिलीट करना पड़ा।’ वह आगे सलमान खान के बारे में जिक्र करते हुए लिखती हैं कि “उनके साथ बिताए आठ साल मेरे पूरे अस्तित्व के सबसे बुरे साल थे। ढेर सारी अफेयर्स और छेड़खानी के अलावा वह मुझे बदसूरत, बेवकूफ और गूंगा कहकर लगातार मुझे नीचा दिखाते थे। एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब उसने मुझे बेकार और छोटा महसूस नहीं कराया हो।”
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा “उसने वर्षों तक मुझे सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेमिका के रूप में स्वीकार नहीं किया और जब उसने आखिरकार किया तो वह अपने दोस्तों के सामने मेरा अपमान करता और मुझे नॉनस्टॉप डांटता था। ” इससे पहले सोमी ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर के “फिजिकल एब्यूज” किए जाने के बारे में भी काफी कुछ लिखा था। गौरतलब है कि सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी नामी अभिनेता है। सलमान खान पर हमेशा कहीं ना कहीं गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इन दिनों सलमान खान अपने सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 को होस्ट कर रहे हैं।