पत्नी Amrapali को छोड़ Shruti Rao के साथ पहाड़ों पर जाकर रोमांटिक हुए शादीशुदा Nirahua, मचा बवाल

Priyanka Singh
image 29
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua – Shruti Rao Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Diensh Lal Yadav Nirahua) को आज कौन नहीं जानता है। निरहुआ इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके गाने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ निरहुआ की जोड़ी को सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

Advertisement

निरहुआ और आम्रपाली की एक फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ (Raja Doli Leke Aaja) का एक गाना ‘Payal Ke Ghungharua’ एक बार फिर से इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली को छोड़ श्रुति राव (Shruti Rao) के साथ रोमांटिक हुए नजर आ रहे हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम


इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। गाने में निरहुआ और श्रुति राव की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा है। गाने में रोमांटिक और कोजी होते हुए निरहुआ और श्रुति राव नजर आ रही हैं। इस गाने को आलोक कुमार (Alok Kumar) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Satya Sawarkar ने लिखा है और म्यूजिक से सजाया है Madhukar Anand ने।

Advertisement


इस गाने के वीडियो में निरहुआ और श्रुति राव का रोमांस और दोनों के बीच की केमिस्ट्री सुपर से ऊपर वाली है। इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने को अभी तक 1,00,341 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा हर मिनट बढ़ता ही जा रहा है।



गाने में आप जैसा कि देख सकते हैं श्रुति राव और निरहुआ पहाड़ों में एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। श्रुति राव पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत भी नजर आ रही हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।