Nirahua अब इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ हुए कोज़ी, देखने वालो की थम गई सांसे

Vaibhav Nariya
Kach Se Kaat Lela Gaal Devara 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े कलाकार हुए हैं और आज भी हैं। इन कलाकारों ने भोजपुरी सिनेमा को विश्व जगत पर पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे कलाकार रहे हैं। उनके बाद अगर किसी ने भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाया है तो वह नाम है भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का।

Advertisement

दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपनी एक यूनिक स्टाइल की वजह से काफी मशहूर है। फिल्म और गानों के अंदर दिनेश लाल यादव का देसी स्टाइल हर किसी का दिल जीत लेता है। दिनेश लाल यादव निरहुआ आज न सिर्फ भोजपुरी में बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मशहूर हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। ऐसे में आए दिन ही सोशल मीडिया पर उनका कोई ना कोई गाना वायरल होता रहता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

Advertisement

इसी कड़ी में इन दिनों उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ रिंकू घोष (Rinkoo Ghosh) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में इन दोनों के अलावा पाखी हेगड़े और मोनालिसा भी हैं। इन दोनों के इस मशहूर गाने के बारे में बात करें तो उसके लिरिक्स हैं Kach Se Kaat Lela Gaal Devara।

यह गाना जिस फिल्म से लिया गया है उसका नाम है आखरी रास्ता। इस गाने को सिंगर इंदू सोनाली ने गाया है वहीं इसकी म्यूजिक डायरेक्टर है राजेश रजनीश और इसके लिरिक्स लिखे हैं विनय बिहारी ने और प्यारे लाल यादव ने।

आपको बता दें कि यह गाना टी सीरीज के चैनल से शेयर किया गया है। इंटरनेट पर इस गाने की व्यूज और लाइक से बारे में बात करें तो इस गाने को अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा बार इस गाने को लाइक किया जा चुका है। जिनकी गिनती अब भी जारी है।

Share this Article