Nirahua ने पत्नी Amrapali और Monalisa के साथ बंद कमरे में लोटपोट होकर किया खूब रोमांस, मचा हड़कंप

Priyanka Singh
image 8
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua, Amrapali – Monalisa Romance Video: भोजपुरी के सुपरस्टार कहलाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने इस समय जैसा सोशल मीडिया पर कब्जा किया हुआ है। भोजपुरी दर्शकों द्वारा निरहुआ के सॉन्ग को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। निरहुआ और भोजपुरी जगत की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली (Amrapali Dubey) ने इंटरनेट का तापमान बढ़ाया हुआ है।

Advertisement

इस जोड़ी के कोई न कोई गाने आये दिन यूट्यूब पर देखने को मिल ही जाते हैं। इस समय निरहुआ, आम्रपाली और भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मोनालिसा (Monalisa) एक साथ खूब रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम


मोनालिसा, आम्रपाली और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया गाना ‘माथा फेल हो गईल’ (Matha Fail Ho Gail) लोगों को एक बार फिर से मदहोश कर रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और मोनालिसा एक दूजे एक साथ बंद कमरे में खूब रोमांटिक हुए जा रहे हैं। मोनालिसा ने पिंक शॉर्ट ड्रेस पहनकर इंटरनेट का तापमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

Advertisement


गाने में निरहुआ इधर से उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ कभी दौड़कर मोनालिसा के पास जाते हैं, तो कभी दौड़कर आम्रपाली के पास आते हैं।निरहुआ दो पत्नियों के बीच फसे हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो कैसे मैनेज करें। निरहुआ का ये गाना रोमांटिक के साथ ही काफी मजेदार भी है।



आपको बता दें कि गाने को कल्पना, आलोक और खुशबू जैन ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। निरहुआ के खबर लिखें जाने तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।