पत्नी Aamrapali संग पुलिस स्टेशन में ही रोमांस करने लगे Nirahua, केमिस्ट्री देख कैदियों के भी छूटे पसीने

Priyanka Singh
image 30
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua – Aamrapali Dubey Romance Video: भोजपुरी इंडस्टी की मशहूर, खूसबूरत और यूट्यूब क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होता ही रहता है। इस जोड़ी का मुकाबला करना आसान नहीं है। निरहुआ और आम्रपाली ने अभी तक एक साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में इस जोड़ी का भोजपुरी गाना ‘जेल कराइबू ए सुग्गी’ (Jail Karaibu Ka Ae Suggi) एक बार फिर भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने की शुरुआत में एक्ट्रेस आम्रपाली बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में नहाती हुईं नजर आती हैं, एक्ट्रेस को स्विमिंग पूल से निकलता देख दिनेश लाल यादव के होश उड़ जाते हैं। गाना ‘जेल कराइबू ए सुग्गी’ भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

Advertisement

गाने के वीडियो में जैसा की आप देख सकते हैं आम्रपाली अपनी हॉट अदाओं से पुलिस वालों को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। जेल में जाकर आम्रपाली कैदियों के सामने ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। निरहुआ भी एक्ट्रेस के साथ खूब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

गाने में दोनों का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। आम्रपाली शार्ट ड्रेस पहनकर जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं। आम्रपाली की हॉटनेस देख निरहुआ अपना आपा खो बैठे हैं।आपको बता दें कि इस गाने को ओम झा (Om Jha) ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ( Shyam Dehati) ने लिखें हैं और संगीत से सजाया है ओम झा ( Om Jha) ने।

निरहुआ के इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इसे अभी तक 3,97,78,505 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने में फैन्स को इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है। आपको निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया ये गाना कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताये।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।