Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : पिछले कुछ सालों में हिंदी ऑडियंस पर साउथ फिल्मों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। साउथ फिल्मों के अलावा साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्रियां भी ऑडियंस को काफी पसंद आने लगी है। पिछले कुछ वर्षों में पुष्पा केजीएफ और बाहुबली जैसी फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस किया है और दक्षिण भारत के कलाकारों को देशभर में मशहूर बना दिया है।

ऐसे में आज हम अल्लू अर्जुन, यश और प्रभास की बात नहीं करने वाले हैं बल्कि आज हम बात करने वाले हैं साउथ इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिसका स्टारडम न सिर्फ साउथ में बल्कि नॉर्थ में भी शानदार रहा है। दरअसल अनुष्का शेट्टी ( Anushka Shetty) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पैन इंडिया पहचान बनाई। लेकिन इन दोनों के बीच एक अभिनेत्री ऐसी भी है जो हर मामले में इन दोनों पर भारी पड़ती है।

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री ने अब तक केवल एक ही पैन इंडिया फिल्म की है। इतना ही नहीं यह अभिनेत्री दो बच्चों की मां भी है। लेकिन उनके स्टारडम बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं है और उनकी गिनती दक्षिण भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री में होती है। समांथा रुथ प्रभु ने अपनी पहचान द फैमिली मैन 2 में जबरदस्त एक्टिंग करके बनाई और उसके बाद पुष्पा द राइज में उनका आइटम डांस लोगों के दिल पर छा गया।

उनकी पापुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई है कि अब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए मोटी तगड़ी फीस मिल रही है। सामंथा रुथ प्रभु सिटाडेल के हिंदी वर्जन के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। इसमें वह वरुण धवन के साथ काम करेंगी। खबरों की माने तो इस फिल्म में काम करने के लिए सामंथा ने 10 करोड रुपए लिए हैं। वही फीस के मामले में अनुष्का शेट्टी भी किसी से कम नहीं है। वह बाहुबली में नजर आई थी। हालांकि उसके बाद से उन्होंने पैन इंडिया की एक भी फिल्म नहीं की है। इसी वजह से उनकी लोकप्रियता तेजी से नहीं बढ़ रही है।

अनुष्का शेट्टी की फीस की बात करें तो वह 3 करोड रुपए लेती थी लेकिन बाहुबली के बाद उन्होंने अपनी फीस में इजाफा कर दिया और वह 6 करोड रुपए लेती है। अब हम बात करते हैं दक्षिण भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री के बारे में। इस लिस्ट में नाम शामिल होता है दक्षिण भारत की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) का। नयनतारा (Nayanthara) को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के आगे बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां फेल है। नयनतारा (Nayanthara) को हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में देखा गया खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए नयनतारा ने पूरे 10 करोड रुपए वसूले हैं।

यह खबरें भी पढ़ें