UP Gangsters Web Series: यूपी गैंगस्टरों पर धमाकेदार वेब सीरीज, खूंखार माफिया की खौफनाक कहानियां खड़े कर देंगी रोंगटे

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। आज के समय में सामाजिक मुद्दों पर खूब वेब सीरीज (UP Gangsters Web Series) और फिल्में बनाई जा रही है। ऐसे कंटेंट को दर्शकों द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सामाजिक मुद्दों से जुड़ी आपको कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी।

इन मूवीज को देखने के बाद कई बार दर्शकों का दिमांग भी हिल जाता है। वैसे बॉलीवुड इंडस्टी में माफियाओं पर भी कई फिल्में आपको देखने को मिल जाएगी। मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लेकर यूपी-बिहार के बाहुबलियों तक, इन फिल्मों ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी के कई गैंगस्टरों पर वेब सीरीज भी बनी हैं?

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

ये सीरीज उनके अनदेखे पहलुओं को सामने लाती हैं, जिन्हें हम अखबारों में सिर्फ अब तक पढ़ते थे या फिर न्यूज़ चैनल में देखा करते थे। तो आइये, इन वेब सीरीज की दुनिया में झांकते हैं, जहां आम आदमी से बाहुबली बनने का सफर दिखाया गया दर्शया गया है।

1. मिर्जापुर (Mirzapur): मिर्जापुर का नाम तो आपने सुना ही होगा, यूपी के माफिया राज की कहानी कहने वाली ये धांसू वेब सीरीज दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है। इसका तीसरा सीजन इसी साल आने वाला है, लेकिन उससे पहले आप यूपी के असली गैंगस्टरों पर बनी ये सीरीज देख सकते हैं।

2. रक्तांचल (Raktanchal): मुख्तार अंसारी को याद है? यूपी का वो बाहुबली जो हाल ही में जेल में गुजर गया। उसी की जिंदगी पर आधारित है ये वेब सीरीज ‘रक्तांचल’. इसके दो सीजन MX Player पर धूम मचा चुके हैं।

3. पाताल लोक (Paatal Lok): क्राइम थ्रिलर की दुनिया में तहलका मचाने वाली ‘पाताल लोक’ की कहानी यूपी के माफियाओं से भी जुड़ी हुई है। ये सीरीज आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

4. रंगबाज (Rangbaaz): कहते हैं, रंग यूपी-बिहार में ही जमते हैं, ‘रंगबाज’ सीरीज यूपी-बिहार के खौफनाक माफिया श्री प्रकाश शुक्ला की जिंदगी पर आधारित है। ये सीरीज आप ZEE5 OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

तो देर किस बात की? इन धमाकेदार वेब सीरीज के साथ यूपी के अंडरवर्ल्ड की कहानियों में खो जाइए!

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App