Jhalak Dikhhla Jaa 11 का विजेता कौन? क्या मनीषा रानी ने बिहार का नाम किया रौशन, होगी पैसों की बारिश

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और मनोरंजक होता रहा है। जजों और होस्ट के बीच की मस्ती भरी नोक-झोंक से लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर तक, ये डांस रियलिटी शो अब अपने ग्रैंड फिनाले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन बनेगा इस शो का विजेता? अब खबर आ रही है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने शो की पहली विजेता बनकर इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया स्टार ने शोएब इब्राहिम को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

लेकिन, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस फैसले का ऐलान 2 मार्च यानी शनिवार को किया जाएगा, क्योंकि उसी दिन ग्रैंड फिनाले होने वाला है। आपको बता दें कि इस शो को अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान ने जज किया था, जबकि गौहर खान और ऋतिक रोशन ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

विजेता को क्या मिलेगा इनाम (What prize will the winner of Jhalak Dikhhla Jaa get?)

इस बीच, हर कोई सोच रहा है कि झलक दिखला जा का विजेता को कितनी इनाम राशि मिलेगी। आपको बता दें कि जो कंटेस्टेंट शो जीतेगा, उसे 25 लाख रुपये का कैश प्राइज और अबू धाबी के यास आईलैंड की रोमांचक यात्रा का मौका मिलेगा। स्टार-स्टडेड ग्रैंड फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी मौजूद थीं।

इन कंटेस्टेंट्स ने बढ़ाई झलक दिखला जा की शान (These contestants added grace to Jhalak Dikhhla Jaa)

इस सीजन में शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया और आमिर अली जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी शामिल हुए।

रोमांच को बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर परेख, अवेज दरबार, ग्लेन साल्डाना और निकिता गांधी जैसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को भी शामिल किया।

 झलक दिखला जा 11 के ग्रैंड फिनाले का इंतजार 

झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च, 2024 को होने वाला है। फिनाले रात 8 बजे से शुरू होने वाला है और दो दिनों तक चलने की उम्मीद है। आप इसे अपने टेलीविजन पर सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं। अगर आप इसे टीवी पर नहीं देखना चाहते हैं, तो आप इसे अपने फोन या कंप्यूटर पर सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव ऐप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App