नई दिल्लीः सिनेमा जगत में भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर हरियाणवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड तक कई सितारों ने नाम रोशन करने में कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ी है। हरियाणवी इंडस्ट्री में अब कई डांसर और सिंगर ऐसी हैं, जो इन दिनों लोगो के दिलों पर राज कर रही हैं, जिन्हें इस जगत में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
हरियाणवी डांसर और सिंगर की सबसे बिंदास क्वीन सपना चौधरी के दीवानगी ऐसी है कि इनके चाहने वाले देश से बाहर भी खूब है। हर जगह सपना चौधरी को फैंस का खूब प्यार और दुलार मिलता है, जिनके मंच पर आते ही लोगों की भीड़ बेकाबू हा उठती है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
सपना के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते है, जिन्हें देखने को फैंस पागल हो जाते हैं। इस बीच सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनके लटके-झटके खूब पसंद किये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना के दाम ने हेलीकॉप्टर की तरह भरी उड़ान, फिर भी सस्ते में खरीदारी का ना गंवाएं आखिरी मौका
केवल 500 रूपये में सोलर पंप लगाकर मिलेगा फायदा, बिजली बिल से हो जाएं टेंशन फ्री
- सपना चौधरी के ऊपर खूब बरसे नोट
हरियाणवी इंडस्ट्री की क्वीन सपना चौधरी डांस देख लाखों लोगों की भीड़ पागल होती दिख रही है। उनके साथ झूमने लगते हैं. जो जहां होता है। सपना अपने डांस का हुनर दिखाने लगती हैं। सपना का कमरतोड़ डांस देखने के लिए लोग हजारों रुपये तो खर्च करते ही हैं, लेकिन पूरा-पूरा दिन खड़े होकर डांस कर रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी के पुराने डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर फिर से वायरल होता दिख रहा है।
सपना चौधरी ने इस वीडियो में हल्के नीले रंग का टाइट सलवार सूट पहनकर लोगों के दिलों की पसंद बनी हुई हैं। इसके साथ ही हाथों पर नेट वाली स्लीव्स हैं। वहीं, बालों में क्लेचर किया है। इस लुक में सपना चौधरी दमदार हुस्न की परी लग रही हैं। डांस वाली जगह पर हजारों लोगों की भीड़ दिख रही है। भीड़ को काबू में करने के लिएक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।