Dinesh Lal Yadav Nirahua – Aamrapali Dubey Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) आज किसीपहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली दुबे ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हुई है। आलम यह है कि ज्यादातर डायरेक्टर आम्रपाली दुबे के साथ फिल्में करना चाहते हैं।
एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा का लेवल बढ़ा डाला है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
वैसे तो आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत के कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन, भोजपुरी दर्शकों द्वारा उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ ही पसंद किया जाता है। इस जोड़ी की फिल्में और गाने आते ही हिट साबित हो जाते हैं। दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक एक गाना ‘Jad Ke Jogad Kake Ja’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। आम्रपाली दुबे गाने में जंजीरों में बंधी हुई ब्लैक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में निरहुआ और आम्रपाली के बीच कुछ बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं। गाने में आप देख सकते हैं कि निरहुआ अपनी पत्नी आम्रपाली संग लिपलॉक करते हुए दिख रहे हैं।
उन्हें अपनी बाहों में भरकर खूब प्यार भी कर रहे हैं। निरहुआ के इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। ये गाना फिल्म ‘AASHIK AAWARA’ का है। गाने को Indu Sonali और Rajneesh ने गाया है।
जबकि, गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखा है। गाने को म्यूजिक Rajesh-Rajneesh ने दिया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, सुशील सिंह, संजय पांडे, रणजीत सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।गाने को खबर लिखें जाने तक 58,953,288 से अधिक बार देखा जा चुका है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ को जब भी बड़े पर्दे पर एक साथ देखा गया है, तो हमेशा ही बवाल मच जाता है।