Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी पर झलका उनकी पहली पत्नी का दर्द, कहा सही इंसान ना हो तो आपको…

Vaibhav Nariya
Ashish Vidyartht
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) इन दिनों अपनी दूसरी बार शादी को लेकर काफी चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजेशी विद्यार्थी (Rajoshi Vidyarthi) का दर्द बाहर आया है। राजेशी विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Advertisement

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, सही व्यक्ति आपसे यह नहीं सवाल पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वह कभी ऐसा नहीं करेगा जिसके बारे में वह जानते हैं कि आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें। गौरतलब है कि अभिनेता की पहली पत्नी ने एक अन्य स्टोरी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयान किया है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

अभिनेता आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की खबर वायरल होने के बाद उनकी पहली पत्नी राजेशी विद्यार्थी ने एक के बाद एक दो स्टोरी शेयर की है। राजेशी विद्यार्थी ने अपने एक अन्य पोस्ट में शेयर किया कि, हो सकता है कि अधिक सोचना और शक आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लेयरिटी ने कंफ्यूजन की जगह ले ली हो।

Advertisement

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने अब अपनी दोनों ही सोशल मीडिया पोस्ट को हटा दिया हैं। मगर उनके ये पोस्ट अब चर्चा का विषय बन चुके हैं। अभिनेता आशीष विद्यार्थी और उनकी पहली पत्नी का एक 23 साल का बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। राजोशी व‍िद्यार्थी एक एक्ट्रेस, सिंगर और थ‍िएटर आर्स्ट‍िस्ट भी हैं।

आशीष विद्यार्थी के काम के बारे में बात करे तो एक्टर को आखिरी बार अम‍िताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था। वहीं अपने लंबे करियर में एक्टर 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। आशीष और रुपाली की शादी कोलकाता में हुई है। उनकी तस्वीरें इंटनरेट पर फैली हुई हैं।

Share this Article