Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के घरवालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं! जी हां, जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है और उससे पहले घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में नैजी का मीडिया से जबरदस्त टकराव देखने को मिला।

मीडिया के निशाने पर नैजी !

बिग बॉस ने घरवालों के सामने मीडिया को बुलाया और उन पर सवालों की बौछार कर दी। नैजी पर सबसे ज्यादा सवालों की बौछार हुई। मीडिया ने नैजी से पूछा कि क्या वो यदा बनकर पेड़ा खा रही हैं? इस पर नैजी ने गुस्से में जवाब दिया। इसके बाद मीडिया ने नैजी के दोस्तों को लेकर सवाल उठाए, जिस पर नैजी ने फिर से पलटवार किया।

नैजी का गुस्सा फूटा

सबसे ज्यादा विवाद तब हुआ जब मीडिया ने नैजी और सना मकबूल के रिश्ते के बारे में पूछा। इस सवाल पर नैजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मीडिया पर ही पलटवार कर दिया।गुस्से से बौखलाए नैजी ने कमाकर मीडिया की लगाई फटकार, कहां ज्यादा फ्री मत हो भाई, ,हद में रह। यह सुनते की रिपोटर ने भी दिया पाटकर जवाब की आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते। ऐसे में घर वालो ने नैजी को संभालने की कोशिश की और माहौल को नार्मल किया।

सोशल मीडिया पर नैजी को मिला सपोर्ट

नैजी के मीडिया से टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स नैजी का सपोर्ट कर रहे हैं और मीडिया के रवैये की आलोचना कर रहे हैं।आने वाला शो काफी दिलचस्प होने वाला है।