LPG Price Today: दीवाली के पहले आम आदमी को मिली बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

By

Web Desk

नई दिल्ली: LPG Price Today 1 oct 2022: सरकार ने गैस सिलेंडर ग्राहकों की बड़ी राहत दी है। जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर 2022, शनिवार से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमतें घटाई गई हैं। लेकिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में Hero ने कर दिया धमाका! बाजार में उतार दी Bullet को टक्कर देने वाली बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

Top 5 Phone: India’s most popular and best-selling smartphone, the cheapest mobile, is Rs 8,999.

boAt Storm Call 3: Affordable Smartwatch Packed with Premium Features

IOCL की वेबसाइट के अनुसार,. 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडेन के 19 KG कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम किए गए हैं। वहीं 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पहले के यानी पुरानी कीमत में ही मिलेगा।

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने कीमतों को लेकर समीक्षा करती हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर कीमतें बढ़ती या घटती हैं।

LPG Price Today 1 oct 2022- 14.2 KG सिलेंडर के दाम

कोलकाता: 1079 रुपये प्रति सिलेंडर

दिल्ली: 1053 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई: 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई: 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर

LPG Price Today 1 oct 2022- 17 KG सिलेंडर के दाम

कोलकाता: 1959 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1995.50 रुपये)

दिल्ली: 1859.5 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1885 रुपये)

मुंबई: 1811.5 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 1844 रुपये)

चेन्नई: 2009.50 रुपये प्रति सिलेंडर (पिछले महीने का दाम 2045 रुपये)

6 महीने में लगतार कम हो रहें दाम

बता दें कि 6 महीने से लगातर कमर्शियल सिलेंडर (17 KG) की कीमत कम की गई है। इसी मई की बात करें तो सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये हो गई थी। हालांकि इसके बाद कीमत लगतार घट रही हैं।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में भारी इजाफा

वहीं प्राकृतिक गैस की बात करें तो इसकी कीमतें 40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हो गई। वहीं पाइप के माध्यम से घर तक जाने वाली सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं। ओएनजीसी और ओआईएल के पुराने क्षेत्रों से गैस की कीमत 6.1 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 8.57 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो गई है।

Web Desk के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App