IAS Interview Question: आईएएस (IAS Interview) बनना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी होती है. मेहनत के बावजूद भी सबको सफलता नहीं मिल पाती है. आईएएस (UPSC Interview question) में लिखिए परीक्षा के साथ – साथ इंटरव्यू बड़ा किरदार निभाता है.

इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से कुछ ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं, जो सिर के ऊपर चले जाते हैं. इसलिए ही कहते हैं कि आईएएस बनने के लिए तुर्क बुद्धि होना जरूरी है. भारत में यूपीएससी बड़ी परीक्षा मानी जाती है.इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करनी होती है.

Read More: 50MP खूबसूरत कैमरा क्वॉलिटी के साथ लड़कियों की जबरदस्त फोटो खीचेगा Vivo का चार्मिंग फोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Read More: Maruti Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स ने बाकी कंपनियों की उड़ाई नींद, फोटो से हुआ बड़ा खुलासा

लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि इंटरव्यू के प्रश्न तो सबको हिलाकर रख देते हैं. इंटरव्यू में तार्किक क्षमता पहचानने वाले ही सवाल पूछे जाते हैं.अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ मिलते जुलते सवाल लेकर आये हैं.

1. ऐसी कौन सी चीज होती है, जिसकी कोई परछाई नहीं होती?
किताब
धूप
सड़क
कपड़े

2. हमारी बॉडी का सबसे मजबूत अंग कौन सा माना जाता है?
हाथ
जुबान
पैर
नाक

ias interview question 1 1

3 . ऐसी कौन सी चीज होती है, जो पानी में भीगने के बाद कभी भी गीली नहीं होती है?

परछाई
पॉलीथिन
फर्श
तेल

4. हमारे शरीर का ऐसा कौन सा पार्ट होता है, जहां पसीना नहीं आता है?

हाथ
पैर
घुटने
होंठ

Read More: बार-बार गलत UPI PIN डालने से ब्लॉक हो जाएगी यूपीआई आईडी, जानें क्या है लिमिट?

Read More: BSNL का प्लान कराते ही 52 दिन तक हो जाएं फ्री, सुविधाएं देख JIO-AIRTEL का निकला दम

5. ऐसी कौन सी चीज होती है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
प्यास
जानवर
प्याज
कछुआ

ias interview question 3

6. रेलवे की टिकट पर लिखे WL का क्या अर्थ होता है?
वेट लोंग
वेटिंग लिस्ट
वेटर लिस्ट
कोई भी नहीं

7. पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
सिंथेटिक
कॉटन
रफ
वूलन

8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से...