सिर्फ 50 रुपये के खर्च पर आधार कार्ड के कटने-फटने से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली New Aadhaar Card: लोगों के पास काफी सारे जरुरी दस्तावेज होते हैं जिनमें लोग लेमिनेशन कराते रहते हैं। अगर लेमिनेशन नहीं कराते हैं तो दस्तावेजों फट जाते हैें। जरुरी कागजातों में आधार कार्ड भी शामिल है। आधार कार्ड बेकार न हो इसके लिए पीवीसी आधार कार्ड जारी किया गया है। आप अपने मोबाइल नंबर के आधार पर आधार कार्ड मगंवा सकते हैं। इसके बारे में UIDAI ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए ट्वीट में UIDAI ने कहा कि अपने परिवार के सभी सदस्य के लिए आप आधार पीवीसी कार्ड को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। सभी लोगों के लि्ए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरुरत होगी। जिस पर ओटीपी प्राप्त होती है। ये भी जरुरी नहीं है कि आधार कार्ड में आपका कोई भी नंबर लिंक हो।

आधार का पीवीसी कार्ड लैमिनेेड, शानदार प्रिंट और वेदर प्रूफ होता है। इसे हर जगह ले जाया जा सकता है। ये कार्ड दिखने में तो आकर्षक होता ही है इसके साथ में ही टिकाऊ सुरक्षा की नई तकनीक से लैस होता है। सेफ्टी तकनीक में गिलौच पैटर्न, हैलोग्राम, माइक्रोटैक्स्ट, घोस्ट इमेज भी शामिल है। यै कार्ड बारिश में ही खराब नहीं हो पाएगा।

कैसे बनाएं आधार पीवीसी कार्ड

आधार पीवीसी कार्ड के लिए 12 नंबर का डिजिट आधार नंबर या 28 डिजिट एनरोलमेंट नंबर की जरूरत होगी।

इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा।

अब आपको सिक्योरिटी कोड के साथ में ही कैप्चा कोड भी भरना होगा। इसके साथ में सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आ गए ओटीपी को दर्ज करना भी होता है।

इसके बाद में सामने आधार पीवीसी कार्ड के प्रीव्यू भी आ जाएगा।

इसके बाद में आपके पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आप सीधे पेमेंट कर पेज पर चले जाएंगे। इसके कार्ड के लिए सिर्फ 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।

जैसे ही पेमेंट हो जाती है वैसे ही आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App