LIC scheme: LIC देश की सबसे बड़ी बीमां कंपनी में से एक हैं। LIC ने महिलाओं को ध्यान में रखकर लागू किया गया है। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) है। ये पॉलिसी देश की सभी महिलाओं जिनकी आयु 8 साल से 55 साल के बीच में है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको पात्र होने की जरुरत है। यदि आप भी अपने भविष्य को उज्जवल करना चाहते हैं तो इस प्लान में इनवेस्ट कर सकते हैं। चलिए हम आपको इस पॉलिसी के बारे में पूरी डिटेल को जानते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें:- LIC बेस्ट स्कीम, छोटे से निवेश से मिलेगा 28 लाख रुपये कमाने का मौका, देखें डिटेल
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
LIC देश के सभी वर्ग के लोगों के लिए LIC पॉलिसी लेकर आती रहती है। अक्सर महिलाएं इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में काफी पीछे रहती हैं। ऐसे में LIC ने महिलाओं को ध्यान में रखकर बीमा पॉलिसी को पेश किया गया है। इस पॉलिसी में महिलाओं को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। इस पॉलिसी में कई भी महिला कम से कम 75 हजार रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें:- EPF खाताधारक के लिए खुशखबरी! खाते में आने वाली है मोटी रकम, जल्दी से ऐसे करें चेक
जानें आधार शिला पॉलिसी के बारे में
अगर आप LIC का आधार शिला प्लान लेना चाहते हैं तो आपके पास जरुरी तरह से आधार कार्ड होना चाहिए। आधारशिला पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यह एक लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान है, जिसमें 8 साल की बेटी से लेकर 55 साल की महिला निवेश कर सकती हैं। LIC की इस स्कीम के तहत तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Haryanvi Dance Video: Komal Rangili का नहीं कोई तोड़, मटकाई ऐसे कमरिया कि बूढ़े बोले मिल गई दूसरी सपना
होगा 8 लाख रुपये तक का लाभ
यदि आप 30 साल की आयु में स्कीम को शुरु करते हैं और हर रोज 58 रुपये की सेविंग कर सकते हैं तो आप 1 साल में LIC आधार शिला स्कीम में 21,918 रुपये जमा करेंगे। आप 20 साल के समय 4,29,392 रुपये का निवेश करते हैं जबकि मैच्योरिटी पर आपको 7,94,000 रुपये तक का रिटर्न मिलेगा। एलआईसी की अधार शिला सेविंग के साथ सुरक्षा भी प्रदान कराती है। इसका लाभ सिर्फ वहीं महिलाएं ले सकती है जिनके पास में आधार कार्ड है।