नई दिल्ली Young Billionaire Advice: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास पैसे की कमी न हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग रात दिन मेहनत करते हैं। खासतौर पर नौकरी करने वाले लोग जिससे कि बहुत ही जल्द प्रमोशन मिलें। अगर आप भी ऐसा ही कुछ मानते हैं तो इस 23 साल के करोड़ पति लड़के की बात सुनकर मजबूर हो जाएंगे। जिस ऐज में लड़के अपने करियर के बारे में सोच नहीं पाते हैं उस उम्र में इस लड़के ने करोड़ों कमा लिए हैं। इस लड़के का नाम पूरे विश्व के यंग मिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है।

इसे भी पढ़ें- LIC की इस पॉलिसी ने खत्म की पैसों की टेंशन, मात्र 1358 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 25 लाख, जानें पूरी डिटेल

नौकरी न करने की दी सलाह

मीडिया रिपोर्ट के मुताहबिक ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले इस लड़के का नाम कैम मोआर (Cam Moar) है। पहले ये लडका नौकरी करता था। जिसको छोड़कर बाद में ईकॉमर्स बिजनेस को शुरु किया था। इस बिजनेस को शुरु करने के बाद मोआर ने काफी ज्यादा कमाई की। उनका नाम कुछ ही दिनों में सबसे यंग मिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हो गया। कैम मोआर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको नौकरी करने की जरुरत नहीं है। बल्कि पैसा खुद ब खुद आ जाता है। मोआर ने बताया कि पहले उनको 12 धंटे की शिफ्ट करनी होती थी। ऐसे में कुथ ही दिन तक ट्रेनिंग करने के बाद उसने नौकरी छोडने का फैसला किया। इसके बाद उसने कहा कि लोग 9 से 5 बजे की नौकरी में कमरतोड़ मेहनत करके कभी अमीर नहीं बन सकते हैं। नौकरी लोगों की जिंदगी खराब कर देती है।

इसे भी पढ़ें- एक साथ 20 बल्ब की रोशनी देती ये छोटी सी LED लाइट, जलते ही आंखें चौंधिया जाएंगी, जानें कीमत

ई-कॉमर्स के बिजनेस को किया शुरु

इस साल 2020 में नौकरी छोड़ने के बाद मोआर ई-कॉमर्स साइट में कुछ बड़ा फैसला लिया है। उनका यह कदम बिल्कुल सही साबित हुआ है डेली मेल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका रिस्क लेना बिल्कुल सही साबित हुआ और अब वह हर महीने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही मेरे बिजनेस में बहुत ही रिस्क शामिल था। लेकिन मैने अपने दम पर सब कुछ कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 452 रुपये में शोरूम से उठा लाइए धाकड़ माइलेज वाली किलर बाइक, देखें पूरी डिटेल

भेड़चाल से बचना चाहिए

मोआर ने कहा कि लोग स्कूल जाते हैं और उसके बाद कॉलेज डिग्री लेने के बाद भेजडचाल की मानसिकता के साथ में नौकरी करना शुरु कर देते हैं। इसके बाद बैंक से लोन लेकर बाद में उसे जिंदगी भर चुकाते रहते हैं। यदि उन्हें इस प्रकार की भेड़चाल वाली मानसिकता से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरु में मुझे भी रिस्क को देखकर थोड़ी चिंता हुई है। लेकिन जब मैने अच्छे पैसे कमाने शुरु कर दिए तो मै फिर से पीछे नहीं हटा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोआर फइलहाल 6.46 करोड़ रुपये के घर में रह रहे हैं। इसके पास बीएमडब्ल्यू एम5 कार है। इसके साथ ही वह छुट्टियां मनाने के लिए काफी सारी नई जगहों पर आते-जाते रहते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...