Pension Scheme: जब आपको खर्चों की चिंता सताने लगती है और आय वाला सोर्स मौजूद नहीं रहता है तो आपको बचे हुए धन के अलावा पेंशन याद ना शुरु हो जाती है। या फिर जमा हुए पैसे पर मिलने वाला ब्याज भी काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, एक अच्छी पेंशन योजना का चयन काफी जरुरी माना जा रहा है।
Advertisement
अटल पेंशन योजना की बात करें तो इसके मुताबिक सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना मानी जा रही है। जो विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की बात करें तो इसको लेकर वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करने को लेकर वादा किया जा रहा है। आप इसमें निवेश कर फायदा लेना शुरु कर सकते हैं।
APY में मासिक निवेश और इतने रिटर्न के बारे में जानें
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
APY 60 वर्ष की आयु तक पहुंच जाने के बाद 1000 रुपये से लेने के साथ 5000 रुपये तक की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन का फायदा मिलना शुरु हो जाता है। अभिदाता की मृत्य हो जाती है तो उसके बाद से ही पति/पत्नी को पूरे जीवन पेंशन की राशि वाली गारंटी मिलना शुरु हो जाती है। सब्सक्राइबर और पति या पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इस हालात में, नॉमिनी को पूरी पेंशन राशि दिया जाता है।
Advertisement
APY की बात करें तो मासिक योगदाद दिया जा रहा है। APY की बात करें तो इसके तहत, सब्सक्राइबर्स को 60 साल की उम्र में उनके योगदान वाले आधार को लेकर 1000 रुपये प्रति माह, 2000 रुपये प्रति माह, 3000 रुपये प्रति माह, 4000 रुपये प्रति माह, 5000 रुपये हर महीने पेंशन का फायदा दिया जाना है। APY में शामिल होने जा रहे उम्र के हिसाब से अलग-अलग रिर्टन का फायदा दिया जा रहा है।
5000 पेंशन का कैसे मिलेगा फायदा
एपीवाई में बात करें तो शामिल होने की न्यूनतम आयु (18 वर्ष) के आधार पर बात की जाए तो, एक व्यक्ति को प्रति माह 5,000 रुपये पेंशन प्राप्त करने को लेकर 210 रुपये का मासिक योगदान करना जरुरी माना जाता है। इसलिए बात की जाए तो प्रतिदिन 7 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है और योजना में निवेश का मौका मिल रहा है, तो आप 5,000 रुपये मासिक पेंशन का पात्र बन जाते हैं।