नई दिल्ली: 20 rupees Rare note. आज के समय में लोगों को अपने कमाई के लिए टेंशन देने की जरुरत नहीं है क्यों कि घर बैठे ही ऑनलाइन कमाई के ऐसे -ऐसे साधन आ गए हैं, जिससे आप को कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं होती है। केवल अपने घर में पहले जमाने के नोट या सिक्के को यहां पर बताए गए प्रोसेस के द्धारा लिस्ट करना होता है।
Advertisement
दरअसल आप को बता दें कि इस मंहगाई में ऐसे काम हैं जो घर बैठे किए जा सकते हैं और लाखों में कमाई होती है। अब जमाना ऐसे चीजों को सेल करना का है, जो पहले की हैं और दुर्लभ कैटेगरी में आती है। इन दिनों वैश्विक बाजार में पुराने नोट और सिक्कों को इन दिनों बोली लगाकर खरीदा जा रहा है। इनके बदले लोगों को मोटी रकम मिल रही है, जिससे आपा भा अपना सकते हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इस 20 रुपए नोट की है भारी मांग
Advertisement
आप को बता दें कि इन दिनों मार्केट में इस 20 रुपए नोट की भारी मांग है। जिसके बदले आराम से आप 5 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। वही इस खासियत वाला नोट आपके घर में पड़ा है, तो यहांपर बताए गए प्रोसेस के द्धारा सेल कर सकते है। वही खासियत की बात करें को इस 20 के नोट पर सीरियल नंबर 786 लिखा होना आवश्यक है और दूसरा नोट का रंग गुलाबी होना जरूरी है।
नकारी के लिए बता दें कि मुस्लिम समुदाय में 786 नंबर को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसलिए इस नोट पर बोली लगाकर मोटी कीमत में बिक्री की जा रही है। 786 नंबर सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
ऐसे घर करें सेल करें 20 का खास नोट
- सबसे पहले आप www.ebay.com पर जाए।
- यहां पर खुद को रजिस्टर करें
- इसके बाद में जिस नोट की फोटो अपलोड करें
- यहां पर खरीददार खुद आप से फोन पर संपर्क करेगा।