नई दिल्ली: आज की टाइम में हर कोई अपने लिए खास कमाई करना चाहता रहता है। जिसमें आप नौकरी करते हैं या फिर कोई बिजनेस करते हैं और एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। ऐसे नोट और सिक्के के बारे में जो दुर्लभ कैटेगरी में आते हैं समय के चलते इन चीजों की मांग बढ़ गई है लोग मांगी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं ।
ये भी पढ़ें- फाइनेंस प्लान पर सस्ते में खरीदें Maruti Eeco, जानें इस सबसे सस्ती 7 सीटर में क्या है खास
नौसीखिए भी खींचेंगे DSLR जैसी फोटो, जल्द आ रहा OPPO का किफायती Smartphone, मिलेगी HD फोटो क्वॉलिटी
आज के समय में हम सब आप अपने शौक को पूरा करना चाहते हैं, जिससे अपने लिए कमाई के तरह-तरह के तरीके अपनाते है। आपके पास में भी कुछ पुराने नोट हैं तो आप उनको सेल करके लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे नोट और सिक्कों के बारे में जानकारी जिसकी वर्तमान समय में किस किस नोट की सबसे अधिक मांग चल रही है।
786 अंक वाला 5 रुपये का नोट
5 रुपये के एक ऐसे नोट में 786 नंबर (5 Rupee Note 786) लिखा हो। इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए. अगर आपके पास इस तरह का नोट है तो आप इसके बदले में 2 लाख रुपये कमा सकते हैं। आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ (Extremely Rare) नोट माना गया है। यदि आपके पास में यह नोट है तो आप इसको बेचकर 5 से 8 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Weather Alert: गिरेगी बिजली और गरजेंगे बादल, आईएमडी ने पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी
अब बिना जिम बिना मेहनत के होगा मोटापा खत्म, केवल अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
786 अंक वाले नोट
इसके अलावा अगर आप के पास 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2000 रुपये हैं, जिन पर 786 नंबर अंकित है, तो वे आसानी से उन नोटों के बदले में लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अपने घर से बाहर भी निकलने की जरूरत नहीं है। पको बता होगा ही कि 786 नंबर को इस्लाम धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है अतः बड़ी संख्या में लोग इस प्रकार के नोट की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं।
इस प्रकार से ऑनलाइन बेचें अपने नोट
इसके लिए आपको सबसे पहले कोइन बाजार के पोर्टल पर जाना होता है। इसके बाद आपको वहां सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होता है। तो चलिए आप को सिक्के को सेल करने के बारे में बताते है।
- इसके लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं।
- होम पेज पर विक्रेता के रूप में रजिस्टर करें।
- नोट की एक खास तस्वीर लें और इसे वेबसाइट पर अपलोड करें।
- आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाई देगा जो ईबे पर पुराने नोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं।
- खरीददार यहां पर आप से खुद ही दिए गए गए नंबर पर फोन करेगा।