BOI और IDBI समेत इन बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें कहा मिलेगा ज्यादा रिटर्न!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Best FD Interest Rates: मौजूदा समय में जब भी कोई निवेश करने के बारे में सोचता है तो उनके मन में सबसे पहले ये एफडी में निवेश करने का ख्याल आता है। आपको बता दें इस समय IDBI, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और फेडरल बैंक समेंत काफी सारी बैंकों ने हाल ही में एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

अगर आप इन दिनों एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले बैंकों की नई ब्याज दरों में जरुर जानना होगा। बता दें कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं जिससे कि अपने हिसाब से जगह में निवेश कर सकें।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर देना होता है टैक्स

एफडी से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल है। आप एक साल में एफडी पर जो भी ब्याज पाते हैं वह आपकी सालाना इनकम में जुड़ जाता है। कुल इनकम के आधार पर आपका टैक्स स्लैब तय किया जाता है। क्यों कि एफडी पर मिला ब्याज इनकम को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है।

इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या फिर टीजीएस के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज इनकम को आपके खाते में जमा करता है, तो उसी समय टीडीएस काट लिया जाता है। एफडी पर टैक्स से जुड़े कुछ पॉइंट्स

अगर आपकी कुल इनकम एक साल में 2.5 लाख रुपये से कम की है तो बैंक एफडी पर टीडीएस नहीं कारटा है, जबकि इसके लिए आपको फॉर्म 15जी या 15एच जा करना होगा। ऐसे में यदि आप टीडीए बचाना चाहते हैं तो फॉर्म 15जी या 15एच जरूर जमा करें।

अगर सभी एफडी से आपकी ब्याज पर इनकम साल में 40 हजार रुपये से कम की है, तो टीडीएस नहीं काटा जाता है। वहीं यदि आपकी ब्याज पर इनकम 40 हजार रुपये से ज्यादा है तो 10 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। पैन कार्ड न देने पर बैंक 20 फीसदी काट सकता है।

वहीं 40 हजार से ज्यादा ब्याज इनकम पर टीडीएस काटने की ये लिमिट 60 साल से कम आयु के लोगों के लिए हैं। वहीं 60 साल से ज्यादा आयु, यानि सीनियर सिटीजन की एफडी से 50 हजार रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री होती है। इसे ज्यादा इनकम होने पर 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता है।

अगर बैंक ने आपकी एफडी ब्याज इनकम पर टीडीएस काट लिया है और आपकी कुल इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो आप काटे गए टीडीएस को टैंक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं। ये आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App