SBI में FD कराने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, यहां देखें 1 लाख पर कितना ब्याज मिलेगा?

Web Desk
SBI FD Interest Calculation
SBI FD Interest Calculation
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: FD Interest Calculation: भारतीय स्टेट बैंक देश की जानी-मानी बैंक है और लोगों के लिए कई फायदे वाली स्कीम चलाती है। जैसे एसबीआई की एफडी स्कीम (FD Scheme) काफी फायदे वाली स्कीम है। इसमें निवेश करने पर बंपर रिटर्न मिलता है। एसबीआई की तरफ से 5 से 10 सालों में मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर आमजनों को 5.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है और वहीं सीनियर सिटीजन को 6.45 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Weather Alert: लू के थपेड़ों के बीच 2 दिन नहीं आसान, इन राज्यों में होगी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

बता दें कि ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर कितना ब्याज मिलेगा और कितने सालों में खाता मैच्योर होगा। इसके बारे में पता करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कैलकुलेटर चलाया जाता है। इस कैलकुलेटर के जरिए घर बैठे ब्याज (FD Interest Rate) की कैलकुलेशन की जा सकती है। इसके साथ ही यह भी जान सकते है कि एकमुश्त रकम कितनी मिलेगी। आइए जानते हैं।

Advertisement

कैसे करें FD रिटर्न की गणना (Fixed Deposit Interest Rate)?

इसके सबसे पहले एसबीआई मैच्योरिटी कैलकुलेटर पेज  sbi.co.in/web/ student-platform/ maturity- value -calculator पर विजिट करना होगा।

आप जितना निवेश करना चाहते हैं, उतनी रकम दर्ज करें।

वह अवधि भी दर्ज करें, जितनी अवधि के लिए एफडी (FD) लेना चाहते हैं।

अब ब्याज दर भी दर्ज करें। (वैसे SBI की वेबसाइट पर ही ब्याज दर मिल जाएगी)।

एक बार जब सारी जानकारी दर्ज कर देंगे तो कैलकुलेटर की तरफ से आपको मैच्योरिटी रकम और ब्याज की रकम दिखाएगा।

1 लाख का 1.8 लाख रिटर्न

मान लीजिए आप 10 साल के लिए 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 1.8 लाख रुपये आसानी से मिल जाएंगे। एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 5.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जिसके बाद कुल 1.74 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 74 हजार रुपये ब्याज के होंगे। अब सीनियर सिटीजन की बात करें तो 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें 1 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल में 1.8 लाख रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ Vespa का ये प्रीमियम Electric स्कूटर, पढ़ें डिटेल

PNB, ICICI और HDFC बैंक में एफडी रेट

एसबीआई (SBI) के आलावा पीएनबी (PNB) में 5 साल की एफडी पर आम ग्राहक को 5.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा। वहीं एचडीएफसी (HDFC) बैंक में 5 साल की एफडी पर आम ग्राहक को 5.45 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.95 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में एफडी पर आम ग्राहक 5.45 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.95 फीसदी सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है।

Share this Article