नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब ग्राहक वाट्सएप की मदद से घर बैठे कई काम कर पाएंगे। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने खुद ट्वीट कर बताया कि अब ग्राहक घर बैठे अपनी पेंशन स्लिप वाट्सएप के जरिए पा सकेंगे। आइए पूरा प्रोसेस समझते हैं।

SBI ने ट्वीट कर लिखा कि “वाट्सएप पर पाएं अब अपना पे स्लिप। ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 9022690226 पर Hi लिखकर भेजना होगा। जाहिर है कि इस सुविधा के बाद ग्राहक भीड़ भाड़ से बचेंगे।

किन-किन सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ

ग्राहक इस सुविधा के जरिए पेंशन स्लिप के अलावा मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी और पेंशन स्लिप देख सकते हैं।

ग्राहक जैसे ही Hi लिखकर मेसेज करेगा वैसे ही उसके नंबर पर मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी और पेंशन स्लिप के ऑप्शन आएंगे।

ग्राहक को पेंशन स्लिप पर क्लिक करके सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद जिस भी महीने की पेंशन स्लिप चाहिए वह जानकारी देनी होगी।

थोड़ी देर बाद पेंशन स्लिप खुलकर सामने आ जाएगी।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले करना होगा ये काम

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘WAREG’ स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 पर एसएमएस (SMS) करना होगा। इसके बाद ग्राहक के वाट्सएप पर 90226 90226 से मैसेज आएगा।

यह खबरें भी पढ़ें