दौड़कर ओपन कराएं Post Office का ये खाता, मैच्योरिटी पर मिलेगी मोटी रकम!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Post Office Account: पोस्ट ऑफिस के द्वारा महिलओं के लिए कई सारी शानदार सेविंग स्कीम शुरु की गई हैं। इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत पत्र है। ये स्कीम महिलाओं को शानदार रिटर्न के साथ में सेविंग का भी मौका देती है। महिला सम्मान सेविंग स्कीम का ऐलान बजट के दौरान किया गया था।

महिला सम्मान सेविंग स्कीम सभी आयु वर्ग की महिलाओं और बेटियों के लिए हैं। इस स्कीम महिलाएं और बेटियां बिना किसी जोखिम के लाभ उठा सकती है। इस स्कीम को खासतौर पर महिलाओं और बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु किया गया है।

खाता ओपन करें और करें निवेश

पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत पत्र खाता कोई भी महिला ओपन कर सकती है। इसके अलावा नाबालिग बेटी की तरफ से माता-पिता इस स्कीम के तहत खाता ओपन करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये और फिर 100 के मल्टीपल में पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन यहां पर ध्यान रखें कि एक खाताधारक महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में मैक्जिमम 2 लाख रुपये तक ही जमा कर सकती है। एक खाता खुलने के बाद दूसरा भी खाता ओपन होने के बीच में कम से कम तीन महीने के अंतराल जरूर होना चाहिए।

वहीं ब्याज दर और निकासी का नियम

इस समय देश की सरकार इस स्कीम में निवेश की गई रकम पर 7.5 फीसदी का ब्याज दर पेश कर रही है। ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। इसके बाद खाते में जमा किया जाता है। ब्याज का भुगतान खाता क्लोज होने के समय ही किया जाता है।

आपको बता दें कि नियमो के बहार खोले गए खाते में जमा रकम पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते पर ब्याज के योग्य होगी। खाता ओपन करने की तारीख से 1 साल के बाद योग्य बैलेंस रकम का 40 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है।

खाता समय से पहले हो सकता है क्लोज

अगर खाताधारक की मौत हो जाएं तो अभिभावक समय से पहले ही खाता क्लोज करा सकते हैं। हां ऐसे में ब्याज मूलधन मिलेगा। अगर बिना किसी कारण बताएं खाता को क्लोज कराते हैं तो आपको इस जमा पर ब्याज दर से 2 फीसदी रकम काट ली जाएगी यानि कि आपको 7.5 फीसदी की बजाय 5.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App