नई दिल्ली Fact Check 500 Rupees Note: भारतीय रुपयों को लेकर ऐसी तमाम खबरे आती रहती है जिसमें काफी सारी जानकारी गलत और भ्रामक होती है। कई बार नोटों को पहचानने को लेकर जानकारी आती हैं जिसमें ये बताया जाता है कि असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें। या फिर इस तरह का नोट का नकली होता है और ऐसा नोट दिखने पर असली माना जाता है। एक ऐसी ही भ्रामक जानकरी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल वायरल हो रही ये जानकारी 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर हैं। अगर ये वायरल मैसेज आपके पास आया होगा तब आपके मन में भी काफी सारे सवाल उठें होंगे। लेकिन RBI ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- Weather Update: लो साहब आ गया मानसून, यूपी सहित इन तमाम राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मार्केट में हैं दो तरह के नोट

बता दें 500 रुपये के नोटों के आने के बाद बाजार में दो प्रकार के 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) चल रहे हैं। इसमें हैरान करने बात है ही कि इन दोनों नोटों में जरा सा अंतर है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियों भी देखने को मिला था। इस वीडियों में इस नोट के बारे में जानकारी शेयर की गई है। लेकिन वीडियों से पहले यहां पर जानिए कि कौन सा नोट असली है।

PIB ने किया Fact Check

बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये का नोट फेक (Fake 500 Rupees Note) बताया जा रहा है। इसके बारे में PIB ने Fact Check किया और हकीकत को सामने पेश किया है। वीडियों में बताया जा रहा है कि आपको इस तरह के 500 रुपये का नोट नहीं लेना चाहिए। जिसमें हरी पट्टी RBI के गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर गुजरती है या फिर गांधी जी की तस्वीर के एकदम से पास में हो।

इसे भी पढ़ें- इस सीन को खुद करने की जिद की वजह से ट्रेन से कटकर मरने वाले थे Aamir Khan , सिर्फ 1 सैकंड से बचे

RBI ने इन नोटों को लेकर कहीं ये बात

PIB ने Fact Check कर बताया है कि सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा वीडियों पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद RBI ने इसको लेकर कहा कि बाजार में चल रहे दोनों ही प्रकार के नोट वैलिड हैं। अगर आपके पास इस तरह के नोट हैं या फिर कहीं मिल जाते हैं तो किसी भी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...