Ration Card को लेकर नया अपडेट, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, पढ़े डिटेल

Adarsh Pal
Ration Card
Ration Card
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Ration Card: देश की सरकार लोगों के लिए काफी सारी योजनाओं को चला रही है। इन स्कीम के द्वारा सरकार देश के लोगों को लाभान्वित कर रही है। इस स्कीम में फ्री राशन स्कीम भी है। हाल ही में राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। ऐसे में अगर आप राशन कार्ड धारक (Ration Card Holders) है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें:- 1 लाख रुपए से कम कीमत पर लॉन्च हुई यह Electric स्कूटर देती है 140Km की रेंज

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

क्यों कि सरकार ने फिर से परिवार पहचान पत्र के अपडेट होते ही राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के राशन से नाम काटने शुरु कर दिए हैं। यह इसलिए क्यों कि यदि आपके पास में लाइट मोटर व्हीकल है तो व्हीकल होने से आपका नाम गुलाबी या फिर पीले राशन से नाम काट दिया जाएगा। ये नियम हरियाण का सरकार के द्वारा जारी किए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में फिर से 4 फीसदी के इजाफे से मिलेंगे 27,000 रुपये एक्सट्रा, पढ़े डिटेल

बता दें परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड कटने से दो कारण दिए गए हैं उसमें अब राशन कार्ड के कटने का कारण MLV दिखाया जा रहा है यानि कि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है।

यही नहीं बिना गियर वाले व्हीकल वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली बाइक जैसे व्हीकल जिनकी इंजन क्षमता 50CC या फिर उससे अधिक की है तो वह भी इस श्रेणी में गिने जाएंगे। इसका मतलब टू-व्हीलर रखने वालों को अब गुलाबी व पीला वाले राशन कार्ड से नाम से बहार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:- बच्चे जब करें कुछ टेस्टी खाने की जिद तो 10 मिनट में बनाएं ये टेस्टी चाट, स्वाद इतना बढ़िया कि लोग कहेंगे वॉन्ट मोर

जल्द ही फिर कटेंगे लाखों राशन कार्ड धारकों के नाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार आगे भी राशन कार्ड धारकों के नाम काट सकती है। क्यों कि मौजूदा समय में टू-व्हीलर को रखना आम बात हो गई है शायद ही ऐसा घर होगा जिनके घर में टू-व्हीलर न हो। लेकिन अब टू-व्हीलर रखने वाले लोग भी राशन कार्ड के दायरे से बाहर किए जा रहे हैं।

 

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।