नई दिल्ली: केंद्र सरकार लोगों के अच्छे भविष्य के लिए समय-समय पर कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाती है। इसी में से एक योजना है प्रधानमंत्री जन धन योजना। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और उसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग से जोड़ना है ताकि उन्हें बैंकिंग और सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार की इस योजना के तहत यदि आप खाता खुलवाते है तो आपको बहुत ही ऐसी सुविधाएं मुफ्त में मिलती है जिनका सामान्य खातों में चार्ज लगता है। इसके साथ ही यदि आप अपने किसी खाते को इस योजना में ट्रांसफर करते है तो भी आप इन सभी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। ध्यान दें ऐसा करने के लिए बस आपके खाते में रुपए डेबिट कार्ड का होना जरूरी है। यदि आपके पास अपने अकाउंट से जुड़ा डेबिट कार्ड नहीं है तो आप इसे बैंक से प्राप्त कर सकते है।
आमतौर पर भारत में गरीब तबके के लोग अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रख पाने के कारण अपने खाते को नहीं चला पाते। ऐसी स्थिति में ऐसे सभी लोगों को अपना खाता जन धन योजना में तुरंत ट्रांसफर करा लेना चाहिए। इस योजना से अपने खाते को जुड़वाने पर आपको लाइफ कवर तथा दुर्घटना बीमा सहित कई अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलती है।
जनधन अकाउंट पर आपको मिलती है ये सुविधाएं
-इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर आप किसी को भी फंड ट्रांसफर बिना किसी चार्ज के कर सकते है।
– इस योजना के तहत आपको 1 रूपये तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त में मिलता है।
– योजना के तहत आपको मोबाइल बैंकिंग तथा मिनी स्टेटमेंट की सुविधा मुफ्त में मिलती है।
– इसमें 30,000 रूपये का जीवन बीमा आपको फ्री में मिलता है।
– योजना के तहत वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जाता है। इस वजह से खाताधारकों को निवेश की सही जानकारी प्राप्त होती है।
– इस योजना के तहत यदि पति-पत्नी जॉइंट खाता खोलते है, तो दोनों को ही एक 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 रूपये का जीवन बीमा मुफ्त में मिलता है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
बता दें कि जन धन योजना के तहत खोले गए खातों में मिलने वाले बीमा की सुविधा का प्रीमियम एनपीसीआई द्वारा भरा जाता है।