नई दिल्ली: Post Office Premium Saving Account: आज के समय निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को बेहतर माना जाता है, क्योंकि इनमें पैसा निवेश करने पर सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है। वैसे इस समय तो लोग ज्यादातर पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम में पैसा लगाते हैं। इसमें निवेश करने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं। स्माल सेविंग स्कीम में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें कोई भी निवेश करके फायदा उठा सकता है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
ऐसे ही पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से प्रीमियम सेविंग अकाउंट (Premium Saving Account) खोले जाते हैं। इसके तहत लोगों को कई तरह सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें कैशबैक से लेकर लोन, डोरस्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप खाता कैसे खुलवा सकते हैं और कौन इसका फायदा उठा सकता है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
जानिए पोस्ट ऑफिस प्रीमियम सेविंग अकाउंट की खासियत
पोस्ट ऑफिस के प्रीमियम बचत खाते में सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड पैसों को विड्रॉल और डिपॉजिट (Money Deposit) किया जा सकता है। यानी आप जितना चाहो पैसा जमा कर सकते हैं चाहो निकाल सकते हैं। यह खाता खुलवाने पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से लोन भी दिया जाता है। वहीं अगर आप जरिए बिल आदि का भुगतान करते हैं तो कैशबैक मिलता है। इसके आलावा इसमें फिजिकल और वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलते हैं।
कौन उठा सकता है प्रीमिय सेविंग अकाउंट का फायदा
यह अकाउंट 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी नाबालिग या युवा खुलवा सकता है। पर इसके लिए केवाईसी कराना जरूरी है। अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई तो आप इसमें मिलने वाली सुविधाओं का फायदा नहीं उठा सकते हैं। यह अकाउंट आप पोस्टमास्टर या फिर पोस्ट ऑफिस की ब्रांच पर जाकर खुलवा सकते हैं।
अकाउंट खुलवाने पर लगेगा चार्ज
पोस्ट ऑफिस में यह प्रीमियम अकाउंट खुलवाने के लिए 149 रुपये से अधिक जीएसटी भुगतान करना होगा। वहीं जब अकाउंट रिन्यूएवल कराएंगे तो आपको 99 रुपये प्लस जीएसटी का सालाना भुगतान करना होगा। इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई सीमा तय नहीं हैं, लेकिन फिर भी आपको अकाउंट खुलवाने के दौरान 200 रुपये देने होंगे।