नई दिल्ली: केंद्र सरकार अगले महीने 1 जुलाई से नया वेज कोड लागू करने वाली है। नया वेज कोड लागू होने पर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है। यदि आप भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते है तो ये खबर आपके लिए है। नया वेज कोड लागू होने के बाद कर्मचारियों की इन हैंड सैलेरी कम हो जाएगी। लेकिन इससे आपका रिटायरमेंटअल बेनिफिट बढ़ जाएगा
1 जुलाई से लागू होगा नया wage कोड
नया वेज कोड लागू होने से आपका फायदा और नुकसान दोनों ही होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया वेज कोड 2019 को 1 जुलाई से लागू किए जाने की तैयारी है।
सीटीसी का 50% होगी बेसिक सैलेरी
बता दें कर्मचारी की सीटीसी में बेसिक सैलरी, एचआरए, रिटायरमेंट बेनिफिट जैसे व ग्रेच्युटी और अन्य अलाउंस होते है। वर्तमान समय में कर्मचारी की सैलरी में बेसिक सैलरी 30 से 40% तक होती है। इसके अलावा स्पेशल एलाउंस एचआरए, पीएफ आदि होता है। इसी आधार पर आपकी सैलरी से पीएफ काटा जाता है। लेकिन अब नए वेज कोड के अनुसार बेसिक सैलरी सीटीसी का 50% होनी चाहिए। इसका सीधा असर आपके पीएफ और ग्रेच्युटी पर पड़ेगा
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
इसे ऐसे समझिए
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आपकी सीटीसी 50,000 रूपये है तो अभी आप की बेसिक सैलरी 15,000 रूपये होगी। इस हिसाब से आपका पीएफ 1800 रूपये महीना बनता है। लेकिन नए नियम के हिसाब से 50,000 की सीटीसी पर आपकी बेसिक सैलरी 15000 से बढ़कर 25,000 रूपये होगी। इस पर 12% के हिसाब से आपका पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़कर 3000 रूपये हो जाएगा। यानी आप की बेसिक सैलरी तो कम हो जाएगी लेकिन रिटायरमेंटल बेनिफिट आपका बढ़ जाएगा।