नई दिल्ली 7TH PAY COMMISION NEW UPDATE: दशहरे से पहले कर्मचरियों को काफी बड़़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें इस समय करोड़ों कर्मचारियों को डीए यानि कि महंगाई भत्ते में इजाफे का बेसब्री से इंतजार है। बीते कुछ सालों के पैटर्न को देखें तो केंद्र सरकार के द्वारा डीए में इजाफा दशहरे से पहले कर दिया जाता है। सरकार के द्वारा डीए में बढ़ोतरी होन तके बाद कर्मचारियों की चांदी ही चांदी होगी।

इसे भी पढ़ें- बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 32 inch Smart tv, यहां देखें पॉपुलर ब्रांड्स के बेस्ट ऑप्शन

डीए में कितना होगा इजाफा

जानकारी के लिए बता दें साल की दूसरी छमाही के लिए 3 फीसदी के डीए में इजाफा करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों को 45 फीसदी का डीए मिलने जा रहा है। इसी प्रकार, पेंशनर्स के डीए राहत यानि कि डीआर में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं बता दें डीए हर साल श्रम ब्यूरो के द्वारा जारी CPI-IW के आधार पर तय किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- आधी रात को Nirahua को छोड़ Arvind Akela Kallu की बाहों में टूटती दिखीं Amrapali,नजारा देख हुआ हंगामा

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 3 महीने का एरियर

वहीं यदि सरकार दशहरे तक डीए में इजाफा करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर देता है तो इस साल 24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में नया इजाफा इस जुलाई से लागू किया जाएगा। इस हिसाब से जुलाई, अगस्त और सितंबर तीनों के बाकी डीए का लाभ भी मिलेगा। वहीं पिछले पैटर्न पर नजर डालें तो केंद्र सरकार बाकी डीए का भुगतान अक्टूबर की बढ़ी सैली के साथ में करेगा।

यहां ये कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर में जो भी बढ़ी सैलरी मिलेगी इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर का बाकी भी शामिल किया होगा। बता दें 7वें वेतन आयोग के आधार पर साल में 2 बार ही डीए में इजाफा किया जाता है। ये इजाफा छमाही आधार पर लागू होता है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...