ध्यान दें! 31 मार्च तक जरूर कराएं अपने LPG सिलेंडर की KYC, नहीं तो खाते में बंद हो जाएगी सब्सिडी

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:  LPG Gas Cylinder KYC Online Process. देश में खाना बनाने की हर घर की जरुरत रसोई गैस सिलेंडर के बारे में बड़ा अपडेट आया है, जिससे यह जानकारी करोड़ों रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए जरुरी हैं, खबरों में बताया जा रहा हैं, कि सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के केवाईसी को करना जरुरी हो गया है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं, कि देश गैस सिलेंडर धारकों के लिए केवाईसी (KYC) कराना जरुरी है, जो लाभार्थी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे ये फायदा पाने के लिए आप को केवाईसी (KYC) अपडेट कराना जरुरी है, तो वही इसके लिए लास्ट डेट भी सामने निकल के आई है, अगर आप इस डेट से पहले केवाईसी  नहीं कराते हैं, तो सरकार के द्धारा मिलने वाली सब्सिडी बंद हो सकती है।

अगर आप ने 31 मार्च तक गैस सिलेंडर पर केवाईसी अपडेट नहीं कराई तो 31 मार्च के बाद आपको सब्सिडी मिलना बंद हो सकती है, ऐसे में लाभार्थी दो तरीकों से केवाईसी अपडेट करा सकती है, जिससे पहला गैस एजेंसी (Gas Agency) के ऑफिस से ऑनलाइन केवाईसी (Online LPG Cylender KYC) करवा सकते हैं।

ऐसे घर बैठे कराएं LPG Cylender KYC

अगर आप अपने LPG Cylender KYC को पूरा करना चाहते हैं, तो अपने पीसी, लैपटाप के माध्याम से घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं, जिससे लिए यहां पर बताया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाएं।
  • अब यहां पर अपने गैस कनेक्शन वाली कंपनी में से एक HP, इंडियन और भारत गैस कंपनी को चुनें।
  • जिससे जिस गैस कंपनी का कनेक्शन है उस कंपनी के सिलेंडर की तस्‍वीर पर क्‍लिक करें।
  • अब यहां पर सेलेक्ट की गई गैस कंपनी की वेबसाइट पर KYC पर जाएं।
  • जिसके बाद में यहं पर एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें मांगी गई जानकारी में मोबाइल नंबर, कस्टमर नंबर और एलपीजी आईडी भरें।
  • जिसके बाद आधार वेरिफिकेशन ओटीपी जनरेट का ऑप्शन चुनें।
  • अब आधार से जुड़े नंबर पर  वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  • जिसे वेरिफाई करने के बाद में आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगी।
Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App