LIC Plan: बच्चे के नाम आज ही ले एलआईसी की ये धांसू पॉलिसी, बड़ा होने पर मिलेंगे पूरे 19 लाख रुपये, जानें डिटेल

Adarsh Pal
LIC Scheme
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली LIC Scheme: वर्तमान में LIC काफी सारी स्कीम चला रही है। जिसमें निवेश कर लोग अपना और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करन में लगे हैं। ऐसे मे अगर आप भी अपने बच्चों के लिए सुंदर भविष्य के लिए  किसी स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो LIC Children’s Money Back Plan आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस स्कीम में निवेश कर आप बच्चों का सुंदर भविष्य बना सकते हैं। ये LIC की सुरक्षित सेविंग स्कीम है।

Advertisement

बता दें LIC ने अपने ग्रहकों के लिए एक खास् स्कीम को पेश किया है जिसका नाम न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan) है। इस स्कीम में निवेश कर माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को सेफ बना सकते हैं। ये स्कीम बच्चों के लिए नए साल में एक खास तोहफा साबित हो सकती है। आने वाले समय में बच्चा लखपति बन सकता है। इस स्कीम में आप हर रोज सिर्फ 150 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

इसे भी पढ़ें- मार्केट में छाया गर्दन में लटकने वाला ये सस्ता AC, पसीने वाली गर्मी से रखेगा दूर, धूप में भी देगा ठंडी हवा

Advertisement

जानें क्या है ये खास पॉलिसी

वहीं बता दें न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan) 25 सालों के लिए होती है। इसके साथ इस स्कीम में मैच्योरिटी की राशि किस्तों में मिलती है। जब आपका बच्चा 18 साल हो जाता है तब पहली बार इसके तहत भुगतान किया जाता है। दूसरी बार बच्चे के 20 साल होने पर और तीसरी बार बच्चे के 22 साल होने पर इसका भुगतान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- दिमाग की नस फटने से पहले मिलते हैं ये संकेत, समय रहते पहचान लें ये शुरुआती लक्षण, वरना जा सकती है जान

पैसों के साथ में मिलेगा तगड़ा बोनस

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक पॉलिसी के तहत जीवन बीमाधारक को पैसों के साथ टैक्स के रुप में बीमा की राशि पर 20 फीसदी मिलता है। इसके अलावा जब बच्चा 25 सालों का हो जाता है तो उसको इसकी राशि को वापस कर दिया जाता है और बची हुई 40 फीसदी राशि के साथ बोनस भी दिया जाता है। इस प्रकार से इस पॉलिसी में निवेश करने पर बच्चा बड़ा होते ही लखपति की श्रेणी में आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें- सचिन से नफरत करने वाले इस शख्स का खूब आलोचना के बाद हुआ था करियर ख़त्म

जानें कितना करें निवेश

बता दें इस पॉलिसी की सालाना भुगतान राशि 55 हजार रुपये है। यदि आपको 365 दिन के हिसाब से देखा जाए तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होंगे वहीं मैच्योरिटी में कुल 19 लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि ये नियम तभी लागू होगा जब बीमा लेने वाले की मौत हो जाती है। अगर आप पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं तो सारी राशि ब्याज के साथ में मैच्योरिटी पर मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- महीने की शुरुआत में राशन कार्ड धारकों की जारी हुई नई लिस्ट, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

LIC की इस Scheme की खासियत

  • बता दें इस पॉलिसी को लेने के लिए आयु सीमा जन्म से 12 साल तक तय की गई है।
  • इस पॉलसी में 60 फीसदी पैसा किस्तों में और 40 फीसदी मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में मिलता है।
  • इस पॉलिसी के तहत 1 लाख रुपये का बीमा लिया जा सकता है, वहीं अधिकतम की सीमा नहीं तय की गई है।
  • अगर पूरी किस्तों को नहीं दिया गया है तो मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ रकम नहीं मिलती है।

पॉलिसी में लगने वाले दस्तावेज

  • पॉलिसी को लेने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है।
  • बीमाधारक में मेडिकल की आवश्यकता होती है।
  • पॉलिसी लेने के लिए किसी LIC शाखआ में जाकर फॉर्म लेकर भर सकते हैं।
  • अगर पॉलिसी के समय पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो जमा की गई किस्त का 105 फीसदी भुगतान किया जाता है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।