हर महीने करनी है लाखों में कमाई, तो आज ही शुरु करें ये धांसू बिजनेस, जानिए इसकी पूरी डिटेल

Adarsh Pal
Cardboard Box Making Business
Cardboard Box Making Business
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली Cardboard Box Making Business: आज के समय लोग नौकरी के बजाय बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं। अगर आप भी इन लोगों में एक हैं तो आपको हम एक शानदार बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं। मौजूदा समय में इस बिजनेस की काफी मांग हैं और लोग भी इसके बिजनेस के लिए आगे आ रहे हैें। इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि आप इस बिजनेस को घर में ही कर सकते हैं। चलिए इस बिजनेस की सारी डिटेस जानते हैं।

Advertisement

बता दें कि हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने का बिजनेस (Cardboard Box Making Business) है। इस समय हर किसी चीज को पैक करने के लिए बॉक्स की जरुरत पड़ती है। इस प्रकार बॉक्स का बिजनेस काफी डिमांड में रहती है। अगर सामान की बेहतरीन पैकेजिंग के लिए कोई आपकी तलाश करता है तो आप कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने का बिजनेस (Cardboard Box Making Business) को शुरु कर सकते हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

बिजनेस कैलकुलेशन के मुताबिक आप इस बिजनेस की मांग को पूर करने में काफी सारा प्राफिट कमा सकते हैं। इस तरह से आप हर महीने आसानी से 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

Advertisement

जानते हैं Cardboard Box Making Business की डिटेल

मार्केट में कार्डबोर्ड बिजनेस की काफी ज्यादा मांग है इसका इस्तेमाल खास तौर पर ऑनलाइन स्टोर पर किया जाता है। क्यों कि इसका इस्तेमाल पैकेजिंग से लेकर माल के परिवहन तक हर चीज के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इसका इस्तेाल घरेलू सामानों को लाने लेजाने के लिए भी किया जाता है। कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने के लिए क्रॉफ्ट पेपर की आवश्यकता पड़ती है जो कि 40 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिकता है। आप जितनी अच्छी कव्लिटी वाला क्रॉफ्ट पेपर का उपयोग करते हैं वह उतनी ही बेहतर क्वालिटी वाला बॉक्स बनेंगे।

कितनी जगह की पड़ेगी जरुरत

इस कार्डबोर्ड बॉक्स को बनाने के बिजनेस को करने के लिए तकरीबन 5 हजार वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता पड़ती है। दरअसल प्लांट लगाना भी पड़ता है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए गोदाम की आवश्यकता पड़ती है। बिजनेस में दो प्रकार की मशीनों भी हैें जिसमें एक सेमी ऑटोमेटिक और दूसरी फुल ऑटोमेटिक मशीन की जरुरत पड़ती है।

जानिए कितना करना होगा निवेश

कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने का बिजनेस (Cardboard Box Making Business) को काफी छोटे से स्तर से शुरु करने के लिए काफी कम निवेश की आवश्यकता होगी। अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन खरीदते हैं तो आपको 20 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। वहीं एक फुल ऑटोमेटिक मशीन खरदनी है तो उसके लिए 50 लाख रुपयों का निवेश करना होगा।

जानिए कितनी होगी कमाई

आज के समय कई सारी ई-कॉमर्श साइट्स हैं जो कि बॉक्स खरीदती हैं तो इस बिजनेस में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रॉफिट भी काफी अच्छा होता है। अगर आप इस बिजनेस की मार्केटिग काफी बेहतरीन तरीके से करते हैं तो आप इस बिजनेस के द्वारा 5 से 10 लाख रुपये मंथली कमा सकते हैं।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।