Retirement Plan: बुढ़ापे के लिए बेस्ट है ये सरकारी स्कीम, छोटे से निवेश पर मिलेगी 11 हजार रुपये की पेंशन, जानें डिटेल

Adarsh Pal
LIC Retirement Plan
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली LIC Retirement Plan: सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता रिटायरमेंट के बाद होती है। रिटायरमेंट के बाद अगर आपको एक साथ ढ़ेंर सारा पैसा मिलता है। तो सारी जिंदगी आराम से बीत जाती है। ऐसे में नौकरी के साथ में पेंशन का भी इंतजाम हो जाता है। इसी लिए आज हम आपको LIC की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बुढ़ापा आराम से कट जाता है। इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन शान्ति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Policy) है। LIC की इस स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 11 हजार रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक को काफी सारे लाभ मिलते हैं। चलिए इस स्कीम के बारे में डीटेल से जानते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आ गए नए आंकड़े, 1 जुलाई से DA में होगी इतनी बढ़ौतरी

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

LIC Jeevan Shanti Policy का उठा सकते हैं लाभ

Advertisement

हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti) है। इसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन का लाभ उटा सकते हैं। LIC ने बीते महीने इस पॉलिसी में संशोधन किया था। इसके तहत अब निवेशकों को ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा। इस स्कीम के तहत लिमिटेड इनवेस्टमेंट से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- देश की फेवरेट Maruti WagonR आधी कीमत पर, जानें डिटेल्स

इस प्रकार मिलेगी पेंशन

बता दें एलआईसी जीवन शान्ति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Policy) एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इसमें आपको सालाना प्रीमियम देना होता है। इसमें पॉलिसी धारक पेंशन कब लेना चाहता है। इसके लिए पॉलिसी में शानदार ऑप्शन मिलते हैं। आप इसका लाभ 5,10, 20 साल के बाद भी उठा सकते हैं। ग्राहकों के द्वारा दिए गए समय से इस पॉलिसी से पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। एलआईसी के इस प्लान से हर महीने की पेंशन भी पा सकते हैं। अगर आप भी पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो एक साथ पैसा जमा कर प्लान के मुताबिक पूरी जिंदगी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- KTM और Royal Enfield का सफाया, Yezdi ने सस्ते में लॉन्च की Adventure बाइक

बता दें LIC के इस प्लान के मुताबिक सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये तक की पॉलिसी लेने पर आपको हर महीने 11,192 रुपये की पेंशन मिल सकती है। कम्युनिटी लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के मामले में हर महीने 10,576 रुपये का लाभ ले सकते हैं।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।